बुधवार, 7 अगस्त 2024

जैन महिला समिति गाजियाबाद ने हरियाली तीज महोत्सव ऋषभांचल ध्यान योग केंद्र मोरटा में धूमधाम से मनाया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःजैन महिला समिति गाजियाबाद मां श्री कौशल के पावन सानिध्य में हरियाली तीज महोत्सव ऋषभांचल ध्यान योग केंद्र मोरटा में मनाया गया। तीज महोत्सव में गाजियाबाद के अलावा दिल्ली, पानीपत, मेरठ, मोदीनगर व हापुड़ की महिलाओं ने भाग लिया। महोत्सव में हर उम्र की महिलाओं के अनुसार अलग.अलग कार्यक्रम रखे गए। हरियाली तीज क्वीन सीनियर और हरियाली तीज क्वीन प्रतियोगिता में सैकडों महिलाओं ने भाग लिया। 

नृत्य प्रतियोगिता, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता व मेहंदी प्रतियोगिता के साथ कई रोचक खेलों का भीआयोजन किया गया। हरियाली तीज क्वीन की विजेता प्रीति जैन गाजियाबाद व रुचि जैन कैलाश नगर दिल्ली रही। नृत्य प्रतियोगिता में प्राची जैन ने प्रथम स्थान प्राप्त किया।  संचालन अध्यक्ष रेखा गोयल व मंत्री प्रणति रिचा जैन ने किया। नीरा जैन ने अध्यक्षता की । मां श्री कौशल ने सभी को आशीर्वाद दिया। समिति द्वारा सभी महिलाओं को सुहाग चिन्ह के रूप में चूड़ियां मेहंदी सिंदूर रुमाल और अन्य गिफ्ट दिए गए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें