मंदिर के पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी से चर्चा कर सावन शिवरात्रि के लिए विशेष व्यवस्था बनाई
गाजियाबादःसिद्धपीठ श्री दूधेश्वर नाथ मठ महादेव मंदिर में शुक्रवार को सावन शिवरात्रि को लाखों कांवडि़एं व शिवभक्त जलाभिषेक करेंगे। जलाभिषेक के दौरान किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी ना हो, इसकी बागडौर स्वयं पुलिस आयुक्त अजय कुमार मिश्र ने संभाल ली है। अजय कुमार मिश्र ने बुधवार को मंदिर में पूजा-अर्चना के बाद श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्री पंच दशनाम जूना अखाडा के अंतरराष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरि महाराज से मुलाकात की और सावन शिवरात्रि की व्यवस्थाओं को लेकर उनसे चर्चा की। अजय कुमार मिश्र ने मंदिर में मौजूद सभी पुलिस अधिकारियों के साथ मंदिर व आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और कहां किस तरह की व्यवस्था होगी, इसको लेकर दिशा-निर्देश दिए। अजय कुमार मिश्र ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पूरी सेवा भावना के साथ मंदिर व उसके आसपास के क्षेत्र में ऐसी व्यवस्था हो कि किसी भी शिवभक्त को कोई परेशानी ना हो। किसी भी कांवडि़या के आते ही उसके जलाभिषेक हेतु मार्ग बनाया जाए, मगर इस दौरान किसी शिवभक्त को भी कोई परेशानी ना हो। हर आने-जाने वाले पर नजर रखी जाए।
श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने कहा कि अजय कुमार मिश्र के नेतृत्व में इस बार पुलिस की व्यवस्था सावन के दोनों सोमवार व कांवड़ मेले में बहुत ही शानदार रही है। कांवडि़एं व शिवभक्त आसानी से बिना किसी परेशानी के जलाभिषेक कर रहे हैं, जिसके चलते इस बार मंदिर में भीड और अधिक आ रही है। शुक्रवार को सावन शिवरात्रि के लिए भी ऐसी व्यवस्था की गई है, जो कांवड़ मेले को ऐतिहासिक व यादगार बनाएगी। एसीपी दिनेश कुमार पी, डीसीपी सिटी राजेश कुमार, एसीपी कोतवाली रितेश त्रिपाठी समेत तमाम पुलिसअधिकारी मौजूद रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें