मंगलवार, 6 अगस्त 2024

शालीमार गार्डन सूर्या पार्क के गेट पर सांसद अतुल गर्ग ने मेक इन इंडिया प्रतीक चिन्ह शेर की प्रतिमा का किया उद्घाटन

 


                       मुकेश गुप्ता

साहिबाबाद । महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा महानगर महामंत्री पप्पु पहलवान  के नेतृत्व मे वार्ड 78 शालीमार गार्डन विस्तार प्रथम मे राधा कृष्ण सोसाइटी सूर्या पार्क परिसर प्लॉट नंबर 299 के पास सौंदर्यकरण हेतु शेर की प्रतिमा का अनावरण मुख्य अतिथि  सांसद  अतुल गर्ग के कर कमलों द्वारा किया गया ।  सांसद अतुल गर्ग का स्वागत पुष्पगुच्छ देकर आरडब्ल्यूए अध्यक्षों पदाधिकारियों और निवासियों द्वारा किया गया । राधा कृष्णा पार्क निवासियों ने  सांसद और महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान का क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करने पर आभार और धन्यवाद व्यक्त किया । आज इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा डी एन कोल प्रतीक माथुर लेखराज छाबड़ी प्रताप चौधरी भूषण लाल राकेश तोमर शैलेंद्र सक्सेना  जितेंद्र कुमार सुनील शर्मा प्रदीप देवली शत्रुघ्न लाल मनोज मिश्रा सोनू शर्मा  विनोद माथुर अरविंद राणा कृष्ण पाल मावी सुरेश कसाना कर्ण सिंह  सरोज दीक्षित गौरव यादव के के सेठिया  संजय बालियान जय किशोर शिव शर्मा नितिन बंसल निशा चौहान सुमन सती अनीता राणा ममता गुप्ता प्रियंका सोलंकी अर्चना स्वाति चित्रपाल राधा विनिषा करुणा रूपा इंदिरा राधा आदि उपस्थित रहे ।



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें