रविवार, 4 अगस्त 2024

किसी का जीवन बचाना हमारा सामाजिक दायित्व है-नीलमणि भारद्वाज

  

ग्रेटर नोएडा ।!इंडियन बैंक की स्थापना के 118 वर्ष पूर्ण होने पर  कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (CSR ) के तहत इंडियन बैंक  अंचल कार्यालय, नोएडा के तत्वावधान में इंडियन बैंक की गौर सिटी शाखा ,ग्रेटर नोयडा वेस्ट  द्वारा  रक्त दान शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें बैंक के अधिकारियों कर्मचारियों एवम् लोकल सोसायटी में रहने वाले आम लोगों सहित 50 लोगों  ने रक्तदान किया। इस दौरान अंचल कार्यालय के अंचल प्रबंधक  नीलमणि भारद्वाज ने रक्तदान के महत्व पर कहा कि इंडियन बैंक सदा ही अपने सामाजिक दायित्व के तहत लोगों के जीवन बचाने हेतु रक्तदान जैसे आयोजन करने को प्रतिबद्ध रहता है। इस अवसर पर  उपअंचल प्रबंधक गजेंद्र सिंह  चिलवाल ,नवयुग मार्केट के वरिष्ठ प्रबंधक प्रवीण शर्मा , अंचल कार्यालय से शंकर सावंत ,चिराग ,पंकज , आशुतोष ,विष्णु ,रंजना ,गोविंद एवं अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। शाखा प्रबंधक श्रीमती दिशा ने रक्तदाताओं का धन्यवाद दिया एवम् रक्तदान शिविर में  लोगों ने रक्तदान करके देश के प्रति अपनी सामाजिक ज़िम्मेदारी में योगदान दिया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें