मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद । को .गत वर्षो की भांति वार्ड नंबर 52कोट गांव के पूर्व पार्षद सुनीलचौधरी के मुख्य कार्यालय पर .पौधा वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया जो की तीन दिनों तक चलेगा। और पौधा वितरण किए जाएंगे। पूर्व पार्षद सुनील चौधरी ने बताया कि गाजियाबाद पर्यावरण बहुत प्रदूषित हो चुका है जिसको देखते हुए आम जनता से अनुरोध है की परिवार के हर सदस्य को दो पौधे लगाना चाहिए और जिसके देखभाल वह स्वयं करें जिससे कि स्वस्थ हवा मैं सांस ली जा सके अब पर्यावरण को प्रदूषित होने से बचाया जा सके।
उन्होंने बताया कि इस कार्यक्रम में आम जनता ने भी बढ़-चढ़कर इस हिस्सा लिया और पौधे को अपने हाथों से लगाकर उसकी देखभाल करने की जिम्मेदारी भी लिया मुख्य रूप से उपस्थित रहे सुनील चौधरी पूर्व पार्षद रामकिशन परिहारसनी देओलनीरज शर्मा उमेश शर्मा लोकेंद्र सिंह यश चौधरी योगी अरुण पवन चौधरी सतवीर चौधरी अजय शर्मा अनिल कुमार आशुतोष गुप्ता उपस्थित रहे
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें