गुरुवार, 8 अगस्त 2024

पैराडाइस क्लब ने तीजोत्सव धूमधाम से मनाया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःपैराडाइस क्लब द्वारा तीजोत्सव धूमधाम से मनाया गया। क्लब की सदस्याओं ने रंगारंग कार्यक्रमो से समारोह में चार चांद लगा दिए। कार्यक्रम का शुभारम्भ यशोदा ने गणेश वंदना से किया। मेघना बंसल व मीनाक्षी बंसल ने चुनरी संभाल गोरी, अनीता निवेटिया और पूनम अग्रवाल ने मेरे हाथों मे नौ नौ चूड़िया, नूतन और सोनिया ने मुझे नौलखा मंगा दे, अल्का गुप्ता ने मिश्री से मीठी बाता थारी गीत पर नृत्य पस्तुत कर सबका मन मोह लिया। गति गर्ग व रेनू अग्रवाल ने गंवार पड़ोसन हास्य नाटिका वअल्पना एवं रूचि ने सास बहू की नोक झोंक हास्य नाटिका से सबको हंसाया। 

मेघना बंसल, गति गर्ग, मीनाक्षी बंसल व रेनू अग्रवाल सावन का महीना पवन करें शोर पर प्रस्तुति दी। रेनू अग्रवाल ने रोचक गेम का आयोजन किया। छाता सजावट प्रतियोगिता प्रीती एवं अलका व कृष्ण झांकी प्रतियोगिता में रेनू और रिया विजयी रहीं। सविता गोयल ने तीज क्वीन का ख़िताब अपने नाम किया। सोनिया गोयल ने दूसरा स्थान प्राप्त किया। एडीएम सिटी की पत्नी डॉ अंजली सिंह, डॉ मधु पोद्दार व वंदना चौधरी निर्णायक दल में शामिल थीं।  ऐश्वर्या वशिष्ठ ने सभी को उपहार दिये। गति गर्ग एवं मीनाक्षी बंसल ने सभी का धन्यवाद किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें