शुक्रवार, 9 अगस्त 2024

सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल द्वारा आयोजित बाल संसद में छात्रों ने किया विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों व मंत्रियों के रूप में प्रतिनिधित्व

                            मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के प्रांगण में राजधानी युवा संसद के सहयोग से आयोजित बाल संसद मंच 1.0 (MUN) के एक  दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गुरुवार को किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के वाइस चेयरमैन नमन जैन, डायरेक्टर ओपरेशन्स डॉ0 मंगला वैद, स्कूल प्रबंधक श्री प्रणव जैन, उपप्रधानाचार्या डॉ0 गीता जोशी,  जय सैनी (राजधानी युवा संसद के सह-संस्थापक), सुश्री ईशा कपूर (राजधानी युवा संसद की सह-संस्थापक) की उपस्थिति रही। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को ऑनलाइन बनाम पारंपरिक कक्षा के लाभ, पाठ्येतर गतिविधियों के महत्व, समाज में विविधता और प्रतिनिधित्व के महत्व, छात्रों के लिए सोशल मीडिया को बढ़ावा देने की आवश्यकता और शिक्षा में यूट्यूब जैसे मंच के महत्व, फोटो पत्रकार, पत्रकार, कार्टूनिस्ट, मीमर, और व्लॉगर जैसे रोमांचक पोर्टफोलियो आदि के प्रति जागरुक करना था। इस कार्यक्रम में बाल संसद मंच 1.0 (MUN) की 4 समितियों के प्रतिभागियों के रूप में कक्षा 3-5 के विद्यार्थियों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। उन्होने विभिन्न देशों के प्रतिनिधियों व मंत्रियों के रूप में विभिन्न समस्याओं पर अपने विचार रखे। अपना पक्ष रखने हेतु उन्होने विभिन्न समस्याओं व मंत्रियों के विषय में जानकारी एकत्र करके दृढ़ता के साथ अपना प्रस्तुतीकरण दिया। उनके द्वारा बहुत ही प्यारे -प्यारे मीमर, एवं व्लॉग आदि प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस कार्यक्रम के माध्यम से विद्यार्थियों ने सभी को एक महत्वपूर्ण संदेश दिया कि आयु में छोटे होते हुए भी अपने वाचन कौशल, अनुसंधान कौशल, वाद-विवाद कौशल और टीम संयोजन में किसी से कम नहीं हैं।

कार्यक्रम के अंत में बाल संसद मंच 1.0 (MUN)  में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन हेतु विभिन्न प्रतिभागियों एवं प्रतिनिधियों को पुरस्कृत करने हेतु एक औपचारिक सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। वाइस चेयरमैन  नमन जैन, डायरेक्टर ओपरेशन्स डॉ0 मंगला वैद, स्कूल प्रबंधक प्रणव जैन, उपप्रधानाचार्या डॉ0 गीता जोशी, जय सैनी (राजधानी युवा संसद के सह-संस्थापक), सुश्री ईशा कपूर (राजधानी युवा संसद की सह-संस्थापक) एवं माननीय अतिथि  सुनील त्रिपाठी जी (स्टूडेंट कैरियर काउंसलर)  द्वारा विभिन्न श्रेणियों में पुरस्कृत प्रतिभागियों को ट्रॉफी एवं मेडल से सम्मानित किया गया।

पुरस्कृत विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं-

लोक सभा - सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि - आन्या शर्मा , उच्च प्रशंसा - आलिया गौड़ , विशेष उल्लेख - आराध्या गोयल , उल्लेख - वीर चौधरी , अमायरा शर्मा , आरना गर्ग , जीविका सिंह , हर्षिता , यूएनजीए - सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि - विधि तिवारी , उच्च प्रशंसा - अक्षत अग्रवाल ,विशेष उल्लेख - अथर्व चौधरी ,  उल्लेख - आदया मद्धेशिया, स्तुवी श्रीवास्तव, स्तव्य पांडे , शौर्य झा , नव बासोया , मार्वल- सर्वश्रेष्ठ प्रतिनिधि - अधरित ठाकुर , उच्च प्रशंसा - सान्वी शर्मा , विशेष उल्लेख - अरनव तालियान ,  उल्लेख - अरनव चौहान , स्वरा शर्मा , कवीर बैरवाल , आराध्या मालिक , कृषिव पारिख , आन्या बंसल , आईपी - सर्वश्रेष्ठ व्लॉगर - सहर ताहिर ,  उल्लेख (व्लॉगर)- वंश पाठक , सर्वश्रेष्ठ फोटो पत्रकार - तनुष अरोड़ा ,  उल्लेख (फोटो पत्रकार)- मिष्टी अरोड़ा , सर्वश्रेष्ठ मीमर - शिवम सिंह ,  उल्लेख (मीमर)- वत्सल शर्मा , सर्वश्रेष्ठ पत्रकार - अंशुमन नौटियाल , उल्लेख (पत्रकार ) - आराध्या शर्मा, सर्वश्रेष्ठ कार्टूनिस्ट - आराध्या शर्मा , माननीय उल्लेख (कार्टूनिस्ट)- अनुश्री अग्रवाल

समापन समारोह के विशिष्ट अतिथि  नरेश बंसल  (पार्लियामेंट मेंबर , राज्य सभा) ने विद्यार्थियों के उत्साह एवं प्रतिभागिता की सराहना की और उन्हें जीवन में सफलता प्राप्त करने हेतु प्रयासरत रहने के लिए प्रेरित किया।

स्कूल के वाइस चेयरमैन  नमन जैन ने छात्रों को वैश्विक मामलों के महत्व को समझने आवश्यकता पर बल देते हुए  कहा कि " यह  बाल सांसद राष्ट्र में बदलाव ला सकते हैं।"

डायरेक्टर प्रिंसिपल डॉ0 माला कपूर ने बच्चों को स्नेहिल आशीर्वाद देते हुए उनके द्वारा प्रस्तुत की गई जानकारी और उसके प्रस्तुतीकरण की सराहना की और कहा कि ये बच्चे देश के उज्जवल भविष्य की नींव हैं। 

कार्यक्रम का समापन  जय सैनी (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट और राजधानी युवा संसद के सह-संस्थापक), सुश्री ईशा कपूर (अधिवक्ता, सुप्रीम कोर्ट और राजधानी युवा संसद की सह-संस्थापक) और सुश्री अवनी चौहान, महासचिव, राजधानी युवा संसद द्वारा औपचारिक रूप से सम्मेलन के समापन की घोषणा के साथ हुआ।

सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल के बारे में 

1987 में स्थापित, सिल्वरलाइन प्रेस्टीज स्कूल, गाजियाबाद के प्रमुख संस्थानों में से एक है जो कौशल आधारित शिक्षा और प्रगतिशील शिक्षा को बढ़ावा देता है। 20 से अधिक वर्षों के संतुष्टिदायक इतिहास के साथ प्रगतिशील और अनुभवात्मक शिक्षा की वंशावली को आगे बढ़ाते हुए, सिल्वर लाइन प्रेस्टीज स्कूल भविष्य की शिक्षा का प्रतीक बनने की दिशा में काम कर रहा ह। SLPS भारत के अन्य स्कूलों को अंक-आधारित शिक्षण से आगे बढ़ने के लिए प्रेरित करने की दिशा में भी प्रयत्नशील है । एसएलपीएस पारंपरिक मूल्यों पर बनाया गया है और यह सीखने के अंतरराष्ट्रीय मानकों से प्रेरित है।


 


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें