कावड़ यात्रियों के साथ-साथ सफाई मित्रों पर भी हुई फूलों की बरसात, डीएम ने की निगम के कार्यों की सरहाना
विशाल कावड़ यात्रा महोत्सव को व्यवस्थित रखने में निगम की अहम भूमिका-डी एम
गाजियाबाद । आगमन पर कावड़ यात्रियों का डीएम इन्द्र विक्रम सिंह, महापौर सुनीता दयाल, नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक, मुख्य विकास अधिकारी अभिनव गोपाल तथा पार्षदों ने मिलकर पुष्पों की बरसात के साथ स्वागत किया, कावड़ यात्रियों में भी उत्साह देखने को मिला डाक कावड़ के आगे भक्तगण नाचते गाते कावड़ महोत्सव मना रहे हैं प्रशासन तथा निगम द्वारा श्रद्धालुओं से भक्तों का स्वागत किया।
जिलाधिकारी इन्द्र विक्रम सिंह द्वारा भव्य कावड़ महोत्सव को व्यवस्थित करने में निगम की अहम भूमिका बताई गई, महापौर तथा नगर आयुक्त की प्लानिंग की सरहाना की गई, कावड़ मार्गों की साफ सफाई तथा प्रकाश व्यवस्था को बेहतर बनाए रखने के लिए भी संबंधित टीम को उत्साहित किया गया इसी के साथ सभी ने मिलकर कावड़ यात्रियों के स्वागत के बाद गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य प्रहरियों पर भी फूलों की बरसात की उनके द्वारा किए जा रहे साफ सफाई के कार्यों को सरहाया गया।
महापौर तथा नगर आयुक्त ने भी सफाई कर्मियों पर फूलों की बारिश की तथा कांवड़ शिविरों मंदिरों के बाहर कावड़ मार्ग पर लगातार सफाई व्यवस्था बनाए की प्रशंसा की गई, कावड़ यात्रियों द्वारा भी सुंदर व्यवस्था को देखते हुए गाजियाबाद नगर निगम का धन्यवाद किया मौके पर अपर नगर आयुक्त अरुण कुमार यादव, अपर नगर आयुक्त अवनींद्र कुमार डॉ अनुज उद्यान प्रभारी महाप्रबंधक जल मुख्य अभियंता निर्माण व जनप्रतिनिधि गण उपस्थित रहे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें