गुरुवार, 8 अगस्त 2024

रोजबेल पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज पर छात्राओं के रंगारग कार्यक्रमों ने किया मंत्रमुग्ध

  

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःविजयनगर स्थित रोजबेल पब्लिक स्कूल में हरियाली तीज का पर्व हर्षोल्लास से मनाया गया। स्कूल के बच्चों ने हरियाली तीज के रंगारंग कार्यक्रमों से सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। मेहंदी प्रतियोगिता का आयोजन भी हुआ जिसमें छात्राओं ने मेहंदी के आकर्षक डिजाइन से सभी का मन मोह लिया। समारोह का उदघाटन स्कूल की प्रधानाचार्य धर्मजीत कौर ने किया।

उन्होंने सभी को हरियाली तीज की बधाई दी। धर्मजीत कौर ने कहा कि हरियाली तीज का पर्व सावन मास में पड़ता है। सावन शुरू होते ही चारों ओर हरियाली व सुंदरता छा जाती है। ऐसे में प्रकृति से प्रेरणा लेते हुए हम सभी को यह संकल्प लेना चाहिए कि प्रकृति की इस हरियाली व सुंदरता को हमेशा बनाए रखना है। इस पर्व पर हरे रंग हरे रंग के कपड़े पहनने की परंपरा है। इसका कारण यह है कि एक तो इस पर्व पर चारों तरफ हरियाली होती है और पर्व का नाम ही हरियाली तीज है। वहीं सनातन धर्म में हरा रंग सुख, शांति, हरियाली, तरक्की और अच्छी सेहत का प्रतीक माना जाता है। इस कारण हरियाली तीज पर हरे रंग के कपड़े पहनने की परंपरा लंबे समय से चली आ रही है। स्कूल के डायरेक्टर बलप्रीत सिंह ने भी हरियाली तीज पर्व की बधाई दी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें