बुधवार, 21 अगस्त 2024

आरकेजीआईटी का इटैलिगेंस टेक्नोलॉजी के साथ तकनीकी करार

 

                          मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । राज कुमार गोयल प्रौद्योगिकी संस्थान के कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग ने 21 अगस्त को इटैलिगेंस टेक्नोलोजी के साथ एक एम् ओ यू पर हस्ताक्षर किए हैं, जो इनोवेटिव आईटी सॉल्यूशंस के प्रमुख प्रदाता हैं। यह एम् ओ यू शैक्षिक अनुभवों को बढ़ाने, अनुसंधान और विकास को प्रोत्साहित करने तथा अकादमिक और उद्योग के बीच के गैप को कम करने के उद्देश्य से एक रणनीतिक साझेदारी की शुरुआत का प्रतीक है। इस एम् ओ यू का उद्देश्य विशेष रूप से छात्रों को उनके शैक्षणिक उद्देश्यों के अनुसार औद्योगिक यात्रा के अवसर प्रदान करना है। इसके साथ ही, इटैलिगेंस टेक्नोलॉजी  के सॉफ्टवेयर पेशेवरों द्वारा आर के जी आई टी में टेक सेमिनार की मेजबानी करना, और कैंपस ड्राइव का आयोजन करना है, ताकि छात्रों के कौशल का मूल्यांकन किया जा सके। छात्र लाइव प्रोजेक्ट्स में भागीदारी के माध्यम से व्यावहारिक अनुभव भी प्राप्त करेंगे ।

इस संस्थान के अध्यक्ष  दिनेश कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल ने बताया कि एम् ओ यू पर हस्ताक्षर टैलिगेंस टेक्नोलॉजी के डायरेक्टर  रोहित गुप्ता एवं सी इ ओ अंकुर श्रीवास्तव की उपस्थिति में किया गया । संस्थान के अध्यक्ष  दिनेश कुमार गोयल, वाइस चेयरमैन अक्षत गोयल, एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर डॉ डी के चौहान, ग्रुप एडवाइजर प्रो लक्ष्मण प्रसाद, निदेशक डॉ बी  सी शर्मा, डीन एकेडमिक्स डॉ. आर.के. यादव एवं डीन एक्रेडिटेशन डॉ. रामेन्द्र सिंह ने समझौता ज्ञापन  के लिए  कंप्यूटर साइंस और इंजीनियरिंग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अमित सिंघल और कोऑर्डिनेटर डॉ. गगनजोत कौर को बधाई दी ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें