शुक्रवार, 2 अगस्त 2024

गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित 6 दिवसीय कावड़ शिविर का हुआ समापन, नगर आयुक्त निगम अधिकारियों तथा पार्षदों ने शिव भक्तों में बांटा प्रसाद

 

                         मुकेश गुप्ता

संपन्न हुआ कावड़ महोत्सव, लाखों की संख्या में शिव भक्तों ने चढ़ाया जल, गाजियाबाद नगर निगम की रही अहम भूमिका

कावड़ महोत्सव समापन के उपरांत निगम ने पांचो जोन में चलाया सफाई अभियान

कावड़ रूट तथा मंदिरों पर ना रहे गंदगी- नगर आयुक्त

गाजियाबाद । नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में आयोजित 6 दिवसीय कावड़ शिविर का समापन हुआ निगम अधिकारियों तथा पार्षदों सहित परंपरागत तरीके से जीरो वेस्ट तथा प्लास्टिक मुक्त कावड़ शिविर का समापन किया गया, साइ महाराज की प्रतिमा को भोग लगाया गया, तथा शिवलिंग पर जल चढ़कर पूजा अर्चना के उपरांत शिव भक्तों में प्रसाद बांटा गया कावड़ शिविर में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखा गया पधारे शिव भक्तों द्वारा गाजियाबाद नगर निगम का आभार व्यक्त किया गया।

गाजियाबाद नगर निगम साइ ट्रस्ट के पदाधिकारी द्वारा कार्यक्रम में उपस्थित जनों का स्वागत किया गया, इसी क्रम को आगे बढ़ते हुए गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित सभी शिविरों के बाहर विशेष अभियान के रूप में सफाई कराई गई, साइ उपवन के साथ-साथ आयोजित भंडारों में भी सफाई कराई गई, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आने वाले कावड़ रूट को भी पूर्ण रूप से व्यवस्थित किया गयाl

नगर आयुक्त द्वारा सफाई कर्मचारियों का भी उत्साहवर्धन किया गया साथ ही उनको मंदिरों में कावड़ मार्ग पर वृहद स्तर पर अभियान के रूप में सफाई करने के लिए निर्देश दिए गए मौके पर नगर स्वास्थ्य अधिकारी को भी विशेष मॉनिटरिंग के लिए कहा गया कावड़ शिविर आयोजकों से भी स्वच्छता में सहयोग करने के लिए अपील की गई, गाजियाबाद नगर निगम के स्वास्थ्य विभाग द्वारा दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर मार्ग मंदिर परिसर के अंदर, मेरठ रोड कंट्रोल रूम, दुहाई रोड मोहन नगर रोड वसुंधरा क्षेत्र विजयनगर प्रताप विहार शालीमार गार्डन राजेंद्र नगर वे अन्य ऐसी स्थान जहां पर कावड़ यात्रियों के लिए व्यवस्था की गई थी कार्यक्रम समापन के उपरांत सफाई कराई गई, आयोजकों, मंदिर प्रबंधको तथा क्षेत्रीय पार्षदों द्वारा भी गाजियाबाद नगर निगम टीम का धन्यवाद किया गया, नगर आयुक्त के निर्देश अनुसार गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत  कावड़ महोत्सव उत्साह पूर्वक व्यवस्थित किया गया जिसमें मोबाइल टॉयलेट, साफ सफाई की व्यवस्था, पेयजल की व्यवस्था, कावड़ शिवरो में डस्टबिन की व्यवस्था, बैरिकेटिंग की व्यवस्था व कावड़ यात्रा को सुखद बनाने के लिए आवश्यकता अनुसार व्यवस्थाएं की गई जिस पर क्षेत्रीय निवासियों द्वारा धन्यवाद किया गयाl

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें