मंगलवार, 13 अगस्त 2024

36वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में भाजपा के पूर्व महानगर महामंत्री लेखराज माहौर के बेटे लक्ष्य माहौर ने गोल्ड मेडल हासिल किया हैं

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । भारतीय शिक्षा समिति पश्चिम प्रांत (ऊ.प्र.) द्वारा शामली में आयोजित 36वीं वॉलीबॉल प्रतियोगिता में सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर की अंडर-19 टीम ने फाइनल में अपने प्रतिद्वंदी सरस्वती विद्या मंदिर राजनगर को हराकर गोल्ड मेडल पूर्व महानगर महामंत्री भाजपा लेखराज माहौर के बेटे लक्ष्य माहौर ने हासिल किया हैं। भाजपा नेता के बेटे स्कूल का ही नहीं गाजियाबाद का नाम रोशन किया है।

पूर्व महानगर महामंत्री भाजपा लेखराज माहौर के बेटे लक्ष्य माहौर इस टीम के सदस्य है. लक्ष्य माहौर ने गोल्ड मेडल जीता है। भाजपा नेता लेखराज माहौर ने बताया कि लक्ष्य माहौर पिछले दो वर्ष से अपने स्कूल सरस्वती विद्या मंदिर नेहरू नगर गाजियाबाद के लिये खेल रहें हैं और इसी स्कूल में शिक्षारत है. गोल्ड मेडल जितने पर सभी ने लक्ष्य माहौर को शुभाशीष और शुभकामनाएं प्रेषित की है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें