बुधवार, 7 अगस्त 2024

10 अगस्त से कराटे में होगा आल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का महायुदद्ध- विजय कौशिक

 


मुकेश गुप्ता

ग़ाज़ियाबाद। कराटे वेलफेयर सोसाइटी द्वारा ऑल इंडिया कराटे प्रतियोगिता का आयोजन 10 एवं 11 अगस्त को रामाज्ञा स्कूल में किया जायेगा। सोसाइटी के महासचिव एवं आयोजन  सचिव राजीव मुंडेलवाल ने बताया कि प्रतियोगिता में दिल्ली, उत्तराखंड, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, आंध्र प्रदेश, बिहार, पंजाब, मध्यप्रदेश आदि के लगभग 550 महिला एवं पुरुष खिलाड़ियों के भाग लेने की संभावना है। जिनके मैडल, ट्राफी, भोजन आदि की व्यवस्था पूर्ण हो चुकी है। संस्था के अध्यक्ष एवं आयोजन अध्यक्ष विजय कौशिक के अनुसार प्रतियोगिता के उद्घाटन समारोह में कई राजनीतिक हस्तियां एवम प्रशानिक अधिकारी शामिल होंगे प्रतियोगिता सुभारम्भ सुबह 10 बजे किया जाएगा एवं समापन रात्रि 8 बजे होगा।  

इस मौके पर संस्था के संरक्षक बी एल बत्रा ने बताया कि प्रतियोगिता का मुख्य आकर्षण 22.5 फ़ीट ऊँचा कप हैं जिसका वजन 580 किलो के करीब हैं। ये अब तक का विश्व का सबसे बड़ा कप है  उन्होंने बताया कि संस्था द्वारा इस कप को कई विश्व रेकॉर्ड में दर्ज कराया जाएगा। पूर्व में भी संस्था द्वारा  कई विश्व रिकॉर्ड भी बनाये गए है। इसी कड़ी में इस प्रतियोगिता का आयोजन किया जा रहा है । इस अवसर पर कराटे वेलफेयर सोसायटी के अन्य पदाधिकारी  कुणाल त्यागी, डॉ पी कुमार,डॉ अजय कुमार, डॉ प्रगति त्यागी, डॉ जोगिस्वर गोस्वामी, डॉ राजीव त्यागी, सुरेंद्र यादव, सुखपाल सिंह, मास्टर हरीश चावल, रामाज्ञा स्कूल की प्रधानाचार्या रीना सिंह, स्पोर्ट्स निर्देशक डॉ उधम सिंह चाहर, स्पोर्ट्स कोडिनेटर संदीप शर्मा आदि मौजूद रहेंगे।  प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में बृज मोहन खन्ना, विवेक कुमार श्रीवास्तव, कन्हिया कुमार, दीपक अग्रवाल, संदीप पहरिया, नरेश शर्मा, राजेन्द्र गुप्ता,  पवन शर्मा, प्रवीण चहल,  विशाल प्रजापति, विशाल, चमन चौधरी, अनमोल गुप्ता, सिराज अहमद, रंजीत आदि रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें