रविवार, 28 जुलाई 2024

आवासीय वृद्ध आश्रम में ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन द्वारा निशुल्क हेल्थ चेकअप कैम्प का आयोजन

 


मुकेश गुप्ता

 गाजियाबाद। ग्लोबल हॉस्पिटल व ग्लोबल हैप्पीनेस फाउंडेशन ने गाजियाबाद के दुहाई स्थित आवासीय वृद्ध आश्रम में शनिवार को एक निशुल्क हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन किया। सांय 4 बजे से 6 बजे तक आयोजित किये गए इस निशुल्क कैंप में वृद्धाश्रम में रह रहे सभी महिला पुरुषों के स्वास्थ्य की निशुल्क जांच और निशुल्क दवाइयां आदि भी वितरित किए गए। चिकित्सकों की टीम ने सभी वृद्धों का ब्लड प्रेशर और शुगर भी चेक की।

      शनिवार को आवासीय वृद्ध आश्रम में फ्री हेल्थ चेकअप कैंप का आयोजन ग्लोबल हैप्पीनेस के चेयरमैन डॉक्टर सुनील दत्त और डायरेक्टर राधिका राजपूत के नेतृत्व में किया गया। कैंप में वृद्ध आश्रम दुहाई में निवास कर रहे महिलाओं और पुरुषों की डॉक्टर्स की टीम ने जांच की। साथ ही उनको आवश्यकता अनुसार दवाइयां भी कैंप में ही निशुल्क उपलब्ध कराई गई। कैंप में वृद्धाश्रम में  रह रहे वृद्धों को वॉकर, सपोर्ट स्टिक सहित अन्य सामग्री भी वितरित की गई। इस कैंप में मौजूद डॉक्टर सुनील दत्त ने कहा कि अपनों से दूर रह रहे इन वृद्धों की सेवा करने अत्यंत सन्तुष्टि मिलती है। उन्होंने कहा कि अत्यंत कष्ट की बात है कि बच्चे अपने उन्हीं माता पिता को भी अपने साथ नहीं रखना चाहते जिन्होंने उंगली पकड़कर उन्हें चलना सिखाया है। डायरेक्टर राधिका राजपूत ने कहा कि परिवारों से दूर इस वृद्धाश्रम में रह रहे इन सभी बुजुर्गों की सेवा कर इनके चेहरे पर मुस्कान लाना हमारी संस्था का उद्देश्य है। जिससे इन्हें भी अपनेपन का एहसास मिल सके। कैम्प को सफल  बनाने में डॉ सुनील दत्त, राधिका राजपूत,गुलमोहर एन्क्लेव आरडब्लूए के मीडिया प्रभारी गौरव बंसल, सुमित, डॉ समिथा अग्रवाल,मनीष जैन आदि का  विशेष योगदान रहा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें