सोमवार, 8 जुलाई 2024

सोनू चौहान की तेजतर्रार पारी भी गाजियाबाद डिफेंडर्स को हार से नहीं बचा पाई

  

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःदीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे गिरिराज आईपीएल टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में स्मेशर्स व गाजियाबाद डिफेंडर्स के बीच लीग मैच खेला गया। मैच में स्मेशर्स 45 रन से विजयी रहा। मैच में टॉस स्मेशर्स ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 6 विकेट पर 246 रन का विशाल स्कोर खडा किया। विनय ने 39 गेंद पर 68 रन की पारी खेली। अचिंतय सिंह ने 17 गेंद पर ही 46 रन ठौंक दिए। कफील ने 36 रन का योगदान दिया। शेटटी ने 3 ओवर में 32 रन देकर 4 विकेट लिए। 247 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए गाजियाबाद डिफेंडर्स 17.4 ओवर में 201 रन पर आउट हो गई। सोनू चौहान ने 35 गेंद पर 8 चौकों व 9 छक्कों की मदद से 97 रन की पारी खेली मगर अपनी टीम को हार से नहीं बचा पाए। सतीश ने 4 ओवर में 36 रन देकर 6 विकेट झटके। अमल चौधरी ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार सतीश को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें