मंगलवार, 9 जुलाई 2024

गुरूकुल द स्कूल की फिजिकल एजुकेशन टीचर मंजू नायाल का हुआ स्वागत

 

                         मुकेश गुप्ता

रूस में हुए 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल बनी मंजू नायाल

गाजियाबादःरूस के याकुत्स्क शहर में आयोजित 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में गुरूकुल द स्कूल की फिजिकल एजुकेशनल टीचर मंजू नायाल इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में भाग लिया। मंगलवार को वे स्कूल पहुंची तो उनका अभिनंदन किया गया। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी ने उनका अभिनंदन किया। स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स ने कहा कि ने कहा कि 8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स का आयोजन रूस के याकुत्स्क शहर में 30 जून से 8 जुलाई तक हुआए जिसमें मंजू नायाल ने इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में भाग लिया। मंजू नायाल का गेम्स में इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल के रूप में भाग स्कूलए गाजियाबाद ही नहीं उत्तर प्रदेश व देश के लिए गर्व की बात है। 

मंजू नायाल इससे पहले चाइना में हुई इंटरनेशनल जूडो प्रतियोगिता में भारतीय टीम की कोच भी रह चुकी हैं।  8 वें चिल्ड्रन ऑफ एशिया कुराश इंटरनेशनल गेम्स में मंजू नायाल से प्रशिक्षण लेने वाले स्कूल की दो कुराश खिलाड़ियों आनया सिंह व वनिका सिंह ने कांस्य पदक भी जीते। उन्होंने आशा व्यक्त की कि मंजू नायाल इसी प्रकार निरंतर सफलता की सीढी चढकर स्कूल का गौरव बढाती रहेंगी। मंजू नायाल ने स्कूल के डायरेक्टर सचिन वत्स व प्रधानाचार्य गौरव बेदी के साथ इंटरनेशनल टेक्नीकल ऑफिशियल बनाने के लिए इंटरनेशनल कुराश एसोसिएशन के टेक्नीकल डायरेक्टर रवि कपूर व महामंत्री विक्रांत कुमार का आभार व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें