मुकेश गुप्ता
गाजियाबादःपाईप लाईन रोड़ क्षेत्र के भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में नगर निगम ने डम्पिग ग्राउंड में कूड़े का पहाड़ बना डाला है। इससे ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। इससे यहां के लोगों को निजात दिलाने के लिए विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद ने हस्ताक्षा अभियान शुरूकिया है। अभियान के तहत 16 गांवों के निवासियों से एक लाख हस्ताक्षर कराए जाएंगे। अभियान का शुभारंभ श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा में महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के प्रथम हस्ताक्षर से हुआ। समिति के सचिव सलेक भईया ने बताया कि प्रत्येक गांव में चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, प्रत्येक द्वार पर दस्तक देकर प्रत्येक व्यक्ति से हस्ताक्षर कराएगी। चार अगस्त तक एक लाख हस्ताक्षर कर पांच अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने की मांग की जाएगी।हस्ताक्षर अभियान के शुभारंभ के अवसर पर श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी के महन्त मुकेशान्द गिरी महाराज वैद्य, चौधरी रणबीर प्रधान, कृष्ण देव आर्य प्रधान, आकाश चौधरी प्रधान, सुरेश प्रधान, प्रवीण मुखिया, टीटू चेयरमैन, के के त्यागी, बृजपाल सिंह निमेष, मिन्टू प्रधान, बूटन त्यागी, योगराज त्यागी, शिवराज सिंह त्यागी, सूरज मुनि त्यागी, दक्ष नागर, पंडित राजेन्द्र शर्मा, रविन्द्र खारी, मुकेश त्यागी, हरवीर नागर, जोनी त्यागी, बोबी त्यागी, विक्की त्यागी, धर्मपाल, सुमित आर्य, राजसिंह पंडित, मोनू खारी, सीता राम शर्मा, राजकुमार पहलवान, संदीप चौधरी, विक्रांत चौधरी, संजय जाटव, मास्टर प्रवीण त्यागी, योगेन्द्र कुमार आदि शामिल थे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें