सोमवार, 29 जुलाई 2024

साईं उपवन में आयोजित जीरो वेस्ट कावड़ शिविर का नगर आयुक्त ने किया शुभारंभ, पूजा अर्चना के उपरांत कांवड़ियों को वितरित किया प्रसाद

 

मुकेश गुप्ता

नगर आयुक्त ने कांवड़ियों से पूछा उनके स्वास्थ्य का हाल, गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत व्यवस्थाओं पर भी जाने विचार

गाजियाबाद । नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में साईं उपवन मे आयोजित जीरो वेस्ट कावड़ शिविर का शुभारंभ हुआ जिसमें नगर आयुक्त द्वारा साईं जी की पूजा अर्चना की, उनकी प्रतिमा को भोग लगाया गया उसके उपरांत शिवलिंग पर जल अभिषेक किया गया तथा बने हुए प्रसाद को  कावड़ियों में वितरित किया गया। नगर आयुक्त द्वारा बाहर से आए हुए कावड़ यात्रियों से वर्तक करते हुए उनका हाल-चाल भी जाना तथा गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की 6 दिवसीय भंडारे को पूर्ण रूप से जीरो वेस्ट पर आयोजित किया गया है, शिव भक्तों से भी प्लास्टिक का उपयोग न करने की अपील की गई है, नगर आयुक्त द्वारा कावड़ यात्रियों से उनके स्वास्थ्य का हाल-चाल जाना, साथ ही गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत आगमन पर स्वागत करते हुए व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की जिस पर कावड़ यात्रियों द्वारा इस बार सफाई व्यवस्था तथा बैरिकेडिंग की व्यवस्था की सराहना की, मार्गो के प्रकाश युक्त के लिए धन्यवाद भी किया गया दिल्ली, राजस्थान तथा हरियाणा के कावड यात्रियों से मुलाकात हुई ।

अरुण कुमार यादव अपर नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत महोत्सव के रूप में कावड़ पर्व मनाया जा रहा है, जिसमें गाजियाबाद नगर निगम की सभी तैयारियां पूर्ण हो चुकी है मोबाइल टॉयलेट की व्यवस्था भी अनेकों स्थान पर कराई गई है तथा कावड़ यात्रा को स्वच्छ बनाने के लिए सफाई व्यवस्था भी मार्गों पर बेहतर की जा रही है नगर आयुक्त महोदय के निर्देश के क्रम साइ  उपवन में भंडारे का आयोजन किया गया है भंडारे में *कावड़ यात्रियों के लिए विश्राम की व्यवस्था, कावड़ झूलाने की व्यवस्था, स्नान की व्यवस्था, शौचालय की व्यवस्था, गर्मी और उमस को देखते हुए पंखे तथा कूलर की व्यवस्था, मेडिकल की व्यवस्था भी कराई गई, जिसका लाभ प्रतिदिन लगभग 10000 से अधिक कावड़ यात्रियों को मिलेगा। गाजियाबाद नगर निगम द्वारा आयोजित भंडारे को  जीरो वेस्ट पर आयोजित किया गया है जिसमें स्टील के बर्तनों में शिव भक्तों को भोजन दिया जाएगा साथ ही प्रतिबंधित प्लास्टिक का इस्तेमाल नहीं किया जाएगा इसी के साथ-साथ किसी प्रकार के डिस्पोजल क्रोकरी का इस्तेमाल भी नहीं किया जाएगा पर्याप्त मात्रा में डस्टबिन की व्यवस्था भी की गई है नगर आयुक्त द्वारा भंडारे का शुभारंभ किया गया तथा कांवड़ियों को प्रसाद वितरित करते समय उनसे वार्ता भी की गई सभी व्यवस्थाओं को सुदृढ़ बनाए रखने के लिए संबंधित टीम गाजियाबाद नगर निगम साइ ट्रस्ट को निर्देश दिए गए हैं।


नगर आयुक्त द्वारा निगम अधिकारियों के साथ मिलकर सभी व्यवस्थाओं को देखा गया तथा सेल्फी पॉइंट जिस पर फोटो भी खींचाई प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ का संदेश दिया गया, जनप्रतिनिधियों के विशेष सहयोग से गाजियाबाद में कावड़ यात्रा को विशेष रूप से सफल बनाया जा रहा है जिसमें मंदिरों के बाहर भी सफाई व्यवस्था को सुदृढ़ किया जा रहा है अन्य आयोजकों से भी नगर आयुक्त द्वारा जीरो वेस्ट आयोजन करने के लिए अपील की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें