मुकेश गुप्ता
गाजियाबाद। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) ने पत्र के माध्यम से जानकारी दी कि हवाई अड्डे पर विमानपत्तन सलाहकार समिति का गठन यात्रियों के लिए सुगम एवं सौहार्दपूर्ण वातावरण बनाने तथा हवाई अड्डे के प्रबंधन में समाजिक हिस्सेदारी को बढ़ावा देने के उद्देश्य से किया जाता है।
नियमों के अनुसार हवाई अड्डे के क्षेत्र से सम्बंधित निर्वाचन क्षेत्र के सांसद विमानपत्तन सलाहकार समिति के पदेन अध्यक्ष होंगे। चूँकि सिविल एन्क्लेव हिंडन हवाई अड्डा गाज़ियाबाद निर्वाचन क्षेत्र में समाहित है अतःसांसद अतुल गर्ग उक्त समिति के अध्यक्ष हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें