गाजियाबाद। प्रकृति को हरा भरा रखने के उद्देश्य से प्रदेश के यशस्वी मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आह्वान पर और एक पेड़ मां के नाम के क्रम में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के तत्वावधान में बड़ी संख्या में पेड़ लगाने का और वृक्षारोपण का कार्य किया जाएगा।
संस्था के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन और महामंत्री अंबरीश जैन बंटू ने वन विभाग की नर्सरी का भ्रमण करके पौधों का चयन किया है और अधिकारियों से कुछ बड़े पेड़ उपलब्ध कराने के लिए निवेदन किया है जिससे उनका ठीक से रख रखाव किया जा सके विभिन्न प्रकार के छायादार वृक्ष और कार्बन डाइऑक्साइड को सोखने वाले और अधिक आक्सीजन प्रदान करने वाले वृक्षों को प्राथमिकता दी जाएगी । इस कार्य में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के सभी सदस्यों ने और लोहा मंडी के सभी व्यापारियों ने सहयोग देने का आश्वासन दिया है हम सभी का धन्यवाद करते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें