बुधवार, 24 जुलाई 2024

महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के आशीर्वाद से हस्ताक्षर अभियान को ग्रामीणों का मिल रहा पूरा सहयोग

 

मुकेश गुप्ता 

भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में स्थित डम्पिग ग्राउंड में बने कूड़े के पहाड़ से मुक्ति के लिए 16 गांवों में चल रहा है हस्ताक्षर अभियान

अभियान के तहत अभी तक 5 हजार हस्ताक्षर किए जा चुके हैं

गाजियाबादः पाईप लाईन रोड़ क्षेत्र के भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में स्थित डम्पिग ग्राउंड में बने कूड़े के पहाड़ से अनेक गांवों के निवासी परेशान हैं।  इससे ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। कूड़े के इस पहाड़ से यहां के लोगों को निजात दिलाने के लिए विकास संघर्ष समिति गाजियाबाद ने हस्ताक्षर अभियान शुरू किया है। अभियान का शुभारंभ श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाइन रोड मकरेडा के  महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के प्रथम हस्ताक्षर से हुआ था। महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव में बना कूड़े का पहाड़ हर किसी के लिए परेशानी का सबब बन गया है। भिक्कनपुर-महमूदाबाद गांव ही नहीं आसपास के गांवों में भी बदबू व गंदगी फैल रही है, जिससे ग्रामीण जनता के जीवन से खिलवाड़ हो रहा है। कूड़े के पहाड़ से ग्रामीण जनता को मुक्त कराने के लिए ही हस्ताक्षर अभियान शंुरू किया गया है और अब तक 5 हजार ग्रामीण हस्ताक्षर कर चुके हैं। समिति के सचिव सलेक भईया ने बताया कि महन्त मुकेशान्द गिरी वैद्य के आशीर्वाद से हस्ताक्षर अभियान शुरू किया गया है और अभियान को ग्रामीणों का अहुत सहयोग मिल रहा है। अभियान के तहत 16 गांवों में हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। अभियान के प्रत्येक गांव में चार सदस्यीय समिति बनाई गई है, जो प्रत्येक द्वार पर दस्तक देकर प्रत्येक व्यक्ति से हस्ताक्षर कराएगी। चार अगस्त तक एक लाख हस्ताक्षर कर पांच अगस्त को जिलाधिकारी के माध्यम से प्रधानमंत्री एवं मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर  कूड़े के पहाड़ से मुक्ति दिलाने की मांग की जाएगी।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें