शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

ई—केवाईसी ना होने की दशा में जांच उपरांत नहीं मिलेगा राशन कार्ड का लाभ: अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी



 


राशन कार्ड लाभार्थी शीघ्र करायें ई—केवाईसी: अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी

                      मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद। जनपद गाजियाबाद में 8500 अंत्योदय राशनकार्ड व 457802 पात्र गृहस्थी के राशनकार्ड प्रचलित हैं, जिस पर कुल 2050426 लाभार्थी प्रत्येक माह खाद्यान्न से लाभांवित होते हैं।  अमित कुमार तिवारी जिला पूर्ति अधिकारी ने बताया कि समस्त राशनकार्ड लाभार्थियों से पूर्व में भी अखबार / मीडिया एवं उचित दर विक्रेताओं के द्वारा प्रचार—प्रसार कर अपने राशनकार्ड के समस्त सदस्यों की ई—केवाईसी कराये जाने का आग्रह लगातार राशन कार्ड लाभाथिर्यों से किया जा रहा है। शासन द्वारा ई—केवाईसी पूर्ण कराये जाने की निर्धारित समय सीमा समाप्त होने के बाद भी लाभार्थियों द्वारा ई—केवाईसी नहीं करायी गई। शासन द्वारा शीघ्र ई—केवाईसी पूर्ण कराये जाने के निर्देश लगातार दिये जा रहे हैं, बावजूद इसके भी जनपद में लगभग 500000 लाभार्थियों द्वारा ही अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी करायी गई है अभी भी जनपद में लगभग 1500000 लाभार्थियों द्वारा अपने राशनकार्ड में ई—केवाईसी कराया जाना शेष है। अतः जनपद के समस्त कार्डधारकों से पुनः अपील की जाती है कि अपने विक्रेता के यहां तुरन्त अपना आधार कार्ड एवं राशन कार्ड ले जाकर अपने परिवार के समस्त सदस्यों / यूनिटों की ई—केवाईसी पूर्ण करा लें, ताकि भविष्य में राशन प्राप्त करने में कोई समस्या ना हो। राशन कार्ड धारक के प्रत्येक सदस्य को ई—केवाईसी करवाना जरूरी है। यदि किसी कारणवश आपके राशन कार्ड में ई—केवाईसी नहीं हो पाती है, तब इस दशा में नजदीकी आधारकार्ड सेंटर से पहले अपना आधार कार्ड अपडेट करा लें, तदोपरांत विक्रेता के यहां जाकर ई—केवाईसी अवश्य करायें। शासन द्वारा इस प्रक्रिया से प्रत्येक सदस्य की जांच करवायी जा रही है, जो भी कार्डधारक / सदस्य ई—केवाईसी नहीं करवायेगा उनकी जांच संबंधित क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी / पूर्ति निरीक्षक के माध्यम से करवाये जाने के उपरांत राशनकार्ड से नाम हटाया जा सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें