सोमवार, 29 जुलाई 2024

कावड़ यात्रियों एवं शिव भक्तों की सेवा में लगेंगे सैकड़ो दूधेश्वर सेवा के स्वयंसेवक : यतेंद्र नागर

 

मुकेश गुप्ता

हवन कर सेवा कार्य में लगे दूधेश्वर सेना के स्वयंसेवक

गाजियाबाद। दूधेश्वर नाथ प्राचीन मठ मंदिर के प्रांगण में दूधेश्वर सेना ने सावन माह शिवरात्रि के आगमन के उपलक्ष में हवन यज्ञ कर भगवान शिव की आराधना की गई। जिसमें दूधेश्वर सेवा के सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने आहुति प्रदान की।

 दूधेश्वर सेवा के राष्ट्रीय अध्यक्ष यतेंद्र नागर ने बताया कि दूधेश्वर सेना के संरक्षक एवं दूधेश्वर नाथ मठ मंदिर के  पीठाधीश्वर श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के संरक्षण में कावड़ यात्रा एवं मेले के दौरान सैकड़ो कार्यकर्ता कावड़ यात्रियों एवं शिव भक्तों के सेवा करने का कार्य करेंगे, इस दौरान जगह-जगह पर उनकी सुरक्षा व्यवस्था तथा सिर्फ भक्तों को सेवा देने का कार्य करेंगे।उन्होंने बताया कि दूधेश्वर सेवा के स्वयंसेवक जिले गाजियाबाद के कावड़ मार्ग पर शिव भक्त कांवरियों की सुरक्षा एवं सहयोग करने के लिए प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी कार्य करेंगे। दूधेश्वर सेवा के मीडिया प्रभारी मनजीत सिंह भाटिया ने बताया कि दूधेश्वर सेना द्वारा कावड़ियों की सेवा का शुभारंभ हवन यज्ञ के साथ किया गया। इस अवसर पर सैकड़ो स्वयंसेवकों ने हवन में आहुति प्रदान की। इस अवसर पर मनजीत सिंह भाटिया डीआर डीप नगर डॉ अनिल कुमार डॉक्टर सुनील चौधरी नारायण कुमार डॉक्टर तेजवीर वर्मा डॉ राजेश तोमर प्रदीप मुकेश यादव डीके श्रीवास पीके बक्शी दमन डॉ बी एन दत्त अर्जुन स बक्शी देवेंद्र नगर बृजेश राणा आतिश दास डॉ राजकुमार शीशपाल एसके वर्मा डॉ हाशिम अली खान डॉ रविंद्र सिंह बलराम आम विश्वास डॉक्टर महेश कुमार दीपिका गोस्वामी भावना गोस्वामी आदि लोग मौजूद रहे

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें