रविवार, 7 जुलाई 2024

लगान लॉयंस गाजियाबाद ने मोहननगर क्रिकेट क्लब को हराया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःदीवान क्रिकेट ग्राउंड नंदग्राम पर खेले जा रहे दूसरे दीवान वीकडे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगान लॉयंस गाजियाबाद व मोहननगर क्रिकेट क्लब के बीच खेले गए लीग मैच में लगान लॉयंस गाजियाबाद विजयी रहा। केशव की घातक गेंदबाजी से टीम को मैच में 82 रन से जीत प्राप्त हुई। मैच में टॉस लगान लॉयंस गाजियाबाद ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम के बल्लेबाजों ने इस निर्णय को सही  साबित किया और टीम ने स्कोर बोर्ड पर 20 ओवर में 7 विकेट पर 239 रन का विशाल स्कोर टांग दिया। पंकज भारद्वाज ने 46 गेंद पर 82 रन की पारी खेली, जिसमें 10 चौके व 2 छक्के शामिल थे। निशांत ने 24 गेंद पर 4 चौकों व 7 छक्कों की मदद से 68 रन ठौंके व वी एस शर्मा ने 24 गेंद पर 9 चौकों व 1 छक्के की मदद से 57 रन बनाए। इनायत खान व आकाशदीप आर्य को 2-2 विकेट मिले। 240 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुएं मोहननगर क्रिकेट क्लब 17.4 ओवर में 148 रन पर आउट हो गया। अपरांत ने 43, गोपाल ने 25 व राजीव वालिया ने 23 रन का योगदान दिया। केशव ने 4 30 रन देकर 5 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दिया गया। प्रिंस सिंह व सानिध्य ने 2-2 विकेट लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें