गुरुवार, 25 जुलाई 2024

कांवड़ यात्रा हेतु नगर निगम समय से कर रहा पूरी तैयारियां:महापौर

 

मुकेश गुप्ता

कांवड़ यात्रा के हर 1 किमी पर रहेगा नगर निगम का कर्मचारी जो सड़कों को करेगा साफ ताकि कावड़ियों को न चुभ पाए कोई रोडी/कंकर:महापौर

कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गो पर स्थित शौचालयों की सुविधा 2 अगस्त तक मिलेगी निशुल्क,महापौर ने दिए निर्देश

सभी कांवड़ शिविरों के आप पास नगर निगम ने लगवाए पूर्व की भांति मोबाइल टॉयलेट एवं पानी के टैंक

गाजियाबाद। सावन माह में हर वर्ष कांवड़ यात्रा  का आयोजन श्रद्धालुओं द्वारा सेवाओ से किया जाता है जिसमें कावड़िए हरिद्वार एवं अन्य स्थानों से गंगा जल लेकर अपने यहाँ स्थापित मंदिरों में भगवान शिव को अर्पित करते है और यह मेले में लाखों करोड़ों शृद्धालु भगवान की सेवा भाव से कार्य करते है इसी क्रम में गाजियाबाद नगर निगम भी अपनी क्षेत्र सीमा में कांवड़ यात्रा में सभी प्रकार की सुविधा उपलब्ध कराता है जैसे दूधेश्वरनाथ मंदिर में गंगाजल की व्यवस्था,प्रकाश व्यवस्था,साफ सफाई,श्रद्धालुओं की लाइन हेतु बेरीकेट करना,24 घण्टे सफाई कर्मचारी की उपलब्धता साथ ही कांवड़ यात्रा के मार्ग पर भी नगर निगम की सभी सुविधाएं जोरो से चल रही है और निगरानी हेतु कैमरे भी लगाए गए हैं जिसमे महापौर, नगर आयुक्त सहित समस्त अधिकारीगण लगातार कार्य कर रहें है।

कांवड़ यात्रा को लेकर महापौर सुनीता दयाल ने विशेष निर्देश दिए हैं कि कांवड़ यात्रा के मार्ग के हर 1 किमी पर रहेगा नगर निगम का कर्मचारी उपस्थित रह कर सड़कों को साफ करेगा ताकि कावड़ियों को यात्रा के दौरान कोई कंकर/रोडी न चुभ पाए ऐसे ही महापौर ने कहा है कि कांवड़ यात्रा के मुख्य मार्गो पर स्थित नगर निगम के समस्त शौचालयों की सुविधा 2 अगस्त तक  निशुल्क मिलेगी और 24 घंटे कर्मचारी रहेंगे जो लगातार साफ सफाई का विशेष ध्यान रखेंगे, एवं गाजियाबाद नगर निगम क्षेत्र में सभी कांवड़ शिविरों के आप पास नगर निगम ने 18 शौचालय लगवाए है और उनकी साफ सफाई की जिम्मेदारी के लिए कर्मचारियों की नियुक्ति भी की जाएगी व ऐसे ही पीने के पानी के 30 टैंक गजह गजह लगवाए गए है और अब जल्द ही नगर निगम सड़को पर यू टर्न पर बेरीकेट करने की तैयारी में लगा है जिसको यातायात पुलिस के साथ मिलकर पूर्ण कराया जायेग।

हर वर्ष की भांति इस बार भी नगर निगम करेगा कावड़ियों पर पुष्प वर्षा

गाजियाबाद नगर निगम हर वर्ष कांवड़ यात्रा के दौरान कावड़ियों के गाजियाबाद आगमन  पर पुष्प वर्षा करता है और इस परिपाटी को आगे भी कायम किया जाएगा महापौर ने कहा है कि इस बार भी पूर्व की भांति भगवान शिव भक्तों पर पुष्प वर्षा की जायेगी।

जीरो वेस्ट प्लास्टिक से सफल बनायें कांवड़ यात्रा,महापौर ने की अपील

 महापौर सुनीता दयाल ने सभी शहरवासियों से यह अपील की है कि इस वर्ष की कांवड़ यात्रा एवं सभी कांवड़ शिविरों को जीरो वेस्ट प्लास्टिक के साथ यात्रा पूर्ण की जाए, कोई भी प्लास्टिक का प्रयोग न करे जिससे शहर प्लास्टिक से भी बचेगा और कूड़ा भी कम उत्सर्जित होगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें