सोमवार, 22 जुलाई 2024

साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने कोक्सिकन एवेंजर्स को हराया

 

 गाजियाबादःसाहिबाबाद स्टार्स इलेविन व कोक्सिकन एवेंजर्स के बीच मैच खेला गया। मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन 27 रन से विजयी रही। क्रिकहीरो क्लब राजनगर एक्सटेंशन के मैदान पर खेले गए मैच में साहिबाबाद स्टार्स इलेविन ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने 20 ओवर में 4 विकेट पर 194 रन का स्कोर खडा किया। शर्मा ने 40 गेंद पर सबसे अधिक 54 रन बनाए। हिमांशु पांडे ने 20 गेंद पर 34 व निहित ने 18 गेंद पर 30 रन बनाए। प्रवीण जैन व अमित जोशी को 2-2 विकेट मिले। 195 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए कोक्सिकन एवेंजर्स की टीम 17.4 ओवर में 167 रन पर आउट हो गई। ओपनर नकुल पंडित ने 28 गेंद पर 63 रन की पारी खेली, मगर अपनी टीम को जीत नहीं दिला पाए। अमित जोशी ने 43 रन का योगदान दिया। जेम्स चौधरी ने 4 ओवर में 20 रन देकर 5 व निहित ने 2.5 ओवर में 22 रन देकर 3 विकेट लिए।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें