रविवार, 21 जुलाई 2024

उत्थान समिति ने वन विभाग के सहयोग से पौधारोपण का कार्यक्रम किया गया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।  उत्थान समिति द्वारा दिल्ली मेरठ एक्सप्रेस वे के किनारे ४१ माइलस्टोन पर वन विभाग के सहयोग से वृहद् वृक्षारोपण का कार्यक्रम किया गया जिसके तहत लगभग १००० पौधों को लगाया गया । इस अवसर पर वन विभाग की तरफ़ से रोहित कुमार उपस्थित थे जिन्होंने उत्थान समिति के सदस्यों की पौधारोपण में पूरी मदद की ।इस अवसर पर चेयरमैन एवं पर्यावरणविद् सत्येन्द्र सिंह ने कहा की वन विभाग ने जिस तरीक़े से इन पौधों को लगाया है हमें भी इसी तरीक़े से पौधा लगाना चाहिए । इन लोगों ने मार्च में सभी गड्ढे खोद दिये थे फिर इसमें समय समय पर पानी भरते रहे थे । ताकि जो भी अंदर की गर्मी है वो निकल जाये । जो आसपास घास जमी तो उसको नहीं हटाया गया ताकि मिट्टी में नमी बनी रहे । 

फिर लगभग एक डेढ़ महीने बाद जून में इन गड्ढों को गोबर खाद और मैली डालकर बंद कर दिया गया ।और फिर आज इन गड्ढों को पुनः खाद निकाल कर पौधे लगाये गये । इस पूरी प्रक्रिया को आज सभी ने  देखा और समझा । इस कार्यक्रम में अरुण त्यागी , दीपक अग्रवाल, दीपक गोयल , आशीष त्यागी , विनीत गोयल , अभिषेक सिंहल , मोंटी , अंशुमान सिंह , मनोज सोम , अजय गुप्ता इत्यादि तमाम लोग उपस्थित थे ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें