गाजियाबादःन्यू क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे डिफेंडर्स सीजन 2 में ऑल स्टॉर्स चैंपियंस गाजियाबाद का विजयी अभियान जारी है। टीम ने पिच बनर्स को 86 रन से हराकर लगातार दूसरी जीत दर्ज की। ऑल स्टॉर्स चैंपियंस गाजियाबाद के 197 रन के जवाब में पिच बनर्स 119 रन ही बना सका। मैच में टॉस पिच बनर्स ने जीता व ऑल स्टॉर्स चैंपियंस गाजियाबाद को पहले बल्लेबाजी करने के लिए आमंत्रित किया। टीम 20 वें ओवर की अंतिम गेंद पर 197 रन बनाकर आउट हो गई। कैलविन कुशाग्र जैन ने 39 गेंद पर 8 चौकों व दो छक्कों की मदद से 61 रन की पारी खेली। शेटटी ने 16 गेंद पर 4 चौेकों व 2 छक्कों की मदद से 40 रन बनाए। धीरज त्यागी ने 28 रन का योगदान दिया। कपिल व विशाल बुद्धिराजा ने 3-3 तथा वारिस ने 2 विकेट लिए। 198 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पिच बनर्स 14.1 ओवर में 119 रन पर आउट हो गया। नवीन चौधरी व जस ने 30-30 रन का योगदान दिया। अंकुश सिंह ने 4 व शेटटी ने 3 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन करने पर शेटटी को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें