मंगलवार, 30 जुलाई 2024

लोहा व्यापारी को पिस्तौल दिखाकर धमकाने और मारने की धमकी देने वालो के खिलाफ कार्यवाही को लेकर लोहा व्यापारी कविनगर थानाध्यक्ष से मिले

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । लोहा मंडी के बजरंग स्टील कॉरपोरेशन के मालिक गौरव मिगलानी को ममता इंजीनियरिंग कवि नगर इंडस्ट्रियल एरिया के मालिक जयप्रकाश और उनके अन्य साथियों द्वारा लोहा मंडी में गौरव मिगलानी  के प्रतिष्ठान में घुसकर गाली गलौज करने, पिस्तौल दिखाकर मारने की धमकी देने के खिलाफ थाना कवि नगर में शिकायत की गई है। अध्यक्ष अतुल जैन ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर काफी बड़ी संख्या में लोहा व्यापारी इकट्ठे होकर थाना कवि नगर पहुंचे और कार्रवाही करने की थानाध्यक्ष से  मांग की । उन्होंने बताया कि लोहा मंडी में यह पहली घटना है कि बाहर से किसी ने आकर प्रतिष्ठान में घुसकर काफी सारे साथियों के साथ किसी भी व्यापारी को धमकाने और मारने का प्रयास किया है इस घटना से लोहा मंडी के सभी व्यापारियों में रोष है। थाना प्रभारी कवि नगर ने कार्यवाही करने का आश्वासन दिया है ।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें