शुक्रवार, 19 जुलाई 2024

महंत मुकेशानन्द गिरी महाराज वैद्य ने पौधरोपण अभियान शुरू किया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबादःश्री अद्वैत परिवार फाउंडेशन के अध्यक्ष व श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी, मकरेडा के महंत मुकेशानन्द गिरी महाराज वैद्य ने पौधरोपण अभियान शुरू किया है। अभियान के पहले चरण में अशोक के पौधे लगाए गए।  महंत मुकेशानन्द गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि पेड़-पौधों से ही हमारा अस्तित्व है। हमें आक्सीजन इनसे ही मिलती है। अतः अधिक से अधिक पौधे लगाना व पेड़-पौधों का संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वर, श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज ने पर्यावरण संरक्षण के प्रति लोगों को जागरूक करने का बीडा उठाया है और उनके नेतृत्व में दिल्ली, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, गुजरात, हरियाणा, राजस्थान आदि राज्यों में पौधरोपण अभियान चल रहा है। इसी के तहत उन्होंने भी पौधरोपण अभियान शुरू किया और पहले चरण में अशोक के 25 पौधे लगाकर उनके संरक्षण का भी संकल्प लिया। अद्वैत पब्लिक के श्याम सुंदर साहनी, शेखर यादव, सुनीलए देवेन्द्र आदि भी मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें