रविवार, 7 जुलाई 2024

श्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी में कन्या पूजन हुआ, मंदिर में पूरे गुप्त नवरात्रि होगा विशेष अनुष्ठानः महंत मुकेशानंद गिरी महाराज

 


मुकेश गुप्ता

मुरादनगरःश्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पाइप लाईन मकरेडा में आषाढ़ मास की गुप्त नवरात्रि के दूसरे दिन कलश स्थापना के बाद मां का पूजन, दुर्गा सप्तशती पाठ तथा हवन का आयोजन किया गया। रविवार को विभिन्न शहरों से श्रद्धालु मंदिर में गुप्त नवरात्रि पर आयोजित विशेष अनुष्ठान में भाग लेने के लिए पहुंचे। मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने बताया कि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ता, दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में लांेक कल्याण की कामना से विशेष अनुष्ठान किया जा रहा है। 

गुप्त नवरात्रि में मां की दस महाविद्याओं की पूजा-अर्चना करने से हर प्रकार का कष्ट दूर होता है। यजमान सोनम अग्रवाल, मोहित गुप्ता, अनिका, प्रणव मुरादनगर, मनीष कुमार, चेतना सिंह, आयुष, समृद्धि वसुंधरा, सुशील शर्मा गाजियाबाद, सुशीला चौधरी, जोगेंद्र चौधरी स्वाति आदि ने महंत मुकेशानंद गिरी महाराज से भेंटकर उनका आशीर्वाद लिया।  पंडित आशीष शर्मा व पंडित अमित शर्मा ने कलश की स्थापना की तथा यज्ञ व पाठ कराया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें