गाजियाबादः ट्राइडेंट स्पोर्ट्स क्लब पर आयोजित पहले ट्राइडेंट इंटर अकैडमी क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल ट्राइडेंट स्पार्टन व ट्राइडेंट हरीकेन के बीच खेला गया। फाइनल में 51 रन की जीत के साथ ही ट्राइडेंट स्पार्टन टूर्नामेंट का विजेता भी बन गया। आयोजक शुभम शर्मा ने बताया कि टॉस ट्राइडेंट हरीकेन ने जीता और ट्राइडेंट स्पार्टन को पहले बल्लेबाजी के लिए आमंत्रित किया, जिसने निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट पर 157 रन का स्कोर बनाया। पीयूष यादव ने 43 रन बनाए। जुबैर ने 30 रन का योगदान दिया।
सक्षम चौधरी व वेदांश शर्मा को 2-2 विकेट मिले। 158 रन के टारगेूट का पीछा करते हुए ट्राइडेंट हरीकेन 19.2 ओवर में 106 रन पर आउट हो गया। आरव चौधरी पे 25 व डैनियल ने 20 रन का योगदान दिया। विहान चौधरी ने 3 विकेट लिए। उन्हें मैन ऑफ द मैच का पुरसकार दिया गया। मैन ऑफ द सीरिज का पुरस्कार भी विहान चौधरी को दिया गया। बेस्ट बॉलर का पुरस्कार राखिब खान, बेस्ट बैट्समैन का पुरस्कार युवराज व डेनियल, बेस्ट फील्डर का पुरस्कार सौरव पाल व बेस्ट विकेट कीपर का पुरस्कार देवज्ञ को दिया गया। पुरस्कार मुख्य अतिथि अंकित शर्मा ने मनोज कुमार ने प्रदान किए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें