रविवार, 28 जुलाई 2024

निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का उदघाटन पूर्व पार्षद मनोज गोयल ने किया

 

मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद ।शहर के समाजसेवी एवं सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक डॉक्टर अनिल राघव एम.डी द्वारा रविवार को समर्पण देवालय निकट राधेश्याम पार्क सेक्टर 5 राजेंद्र नगर वार्ड 86 में निशुल्क होम्योपैथिक चिकित्सा कैंप का आयोजन किया गया इस कैंप का शुभारंभ कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ मनोज गोयल पूर्व पार्षद कौशांबी चंद्रशेखर तोमर अधिवक्ता , इंद्रपाल सिंह एवं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ प्रांत के समरसता प्रमुख एवं वरिष्ठ श श्याम बिहारी  द्वारा भगवान श्री राम के चित्र पर पुष्प अर्पित कर  एवं दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया गया। कार्यक्रम में पधारे सभी मुख्य अतिथियों का स्वागत डॉक्टर अनिल राघव एवं उनकी टीम द्वारा फूलमालाओं से किया गया एवं मंच पर उपस्थित सभी अतिथियों को गीता की पुस्तक भी भेंट की गई।  चंद्रशेखर तोमर  ने अपने उद्बोधन में सामाजिक समरसता के बारे में विस्तार से लोगों को बताया तथा परिवार में प्रगति कैसे बनी रहे, इस पर अपने विचार रखें इसके साथ ही उन्होंने वृक्ष मानव जीवन के लिए अत्यंत उपयोगी हैं इस बारे में भी जागरूक किया। वहीं चौधरी इंद्रपाल सिंह , जो की मानव अधिकार आयोग में इंस्पेक्टर है, उन्होंने उपस्थित सभी लोगों को अच्छे स्वास्थ्य के लिए शुभकामनाएं व्यक्त की एवं डॉक्टर अनिल राघव द्वारा किए जा रहे इस नेक काम के लिए ईश्वर से उनके अच्छे स्वास्थ्य की प्रार्थना की वक्ताओं के अगले क्रम में डॉ मनोज गोयल जो कि भाजपा नेता पूर्व पार्षद  हैं, उन्होंने  बताया कि हम  कैसे भाईचारे को मजबूत करें आज के इस युग में भारत हिंदू नौजवान  सरकारी नौकरी देख रहा है वह हाथ से काम करने वाले कौशल विकास को भूल गया जिसका फायदा एक अन्य धर्म के लोग उठा रहे हैं और आज हम लोग उन पर निर्भर होते जा रहे हैं और हमारे लोग नौकरी के लालच में गरीब होते जा रहे हैं  एवं मोदी जी के द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न अभियानों की उपयोगिताओं को जन-जन तक पहुंचाने का प्रयास किया तथा उन्होंने कहा कि आज  युवा को आगे बढ़कर आना होगा। सामान्य श्याम बिहारी जी ने अपने उद्बोधन में शिवाजी एवं औरंगजेब का जिक्र करते हुए कहा कि हमें इतिहास से सबक लेकर चलना है और चुनौतियों से निपटने के लिए हमें खुद को सक्षम बनाना है तभी हम सच्चे मायने में मां भारती के पुत्र कहलाएंगे। इस चिकित्सा कैंप के कार्यक्रम का कुशल संचालन राष्ट्रपति द्वारा सम्मानित नेशनल अवार्डी बृजेश जादौन प्रधानाचार्य द्वारा किया गया। 

डॉक्टर अनिल राघव ने अपने मार्मिक उद्बोधन में कहा कि वह तीन चीजों को अपने जीवन की अमूल्य निधि समझते हैं वह है देश प्रेम लोगों की सेवा और होम्योपैथी। उन्होंने कहा कि एक दिन तो सभी को जाना है यह सत्य है लेकिन उस समय हम अपने साथ क्या लेकर जाएंगे? मुझे लगता है कि उस सफर में आप सब की दुआएं एवं किए गए नेक कार्य ही मुख्य कलेवा होगा। तो आइए  हम सब मिलकर यह प्रण लें कि हम आपस में मिलजुल कर सामाजिक सद्भाव के साथ कार्य करें एवं अपने स्वास्थ्य को बेहतर बनाएं। स्वास्थ्य है तो सब कुछ है। इस अवसर पर उन्होंने यह भी कहा कि मुझे इन निशुल्क कैंपों को लगाने की प्रेरणा किसी देवीय शक्ति से मिली। और इसी प्रेरणा के कारण ही मैं प्रण लिया कि मैं निशुल्क कैंपों के आयोजन के माध्यम से जन-जन तक होम्योपैथी के माध्यम से अपने हाथों से दवा पिलाकर आप सभी की विभिन्न बीमारियों को दूर कर स्वास्थ्य सेवा में कुछ योगदान कर सकूं। इस पवित्र एवं पावन अवसर पर समर्पण देवालय परिसर में नीम एवं बड के पौधों का भी महिला शक्ति द्वारा रोपण किया गया इस अवसर पर 326 लोगों दवाई पिलाई गई  इस अवसर पर विश्व हिंदू परिषद के महानगर के पदाधिकारी दीपक अग्रवाल , राहुल सिसोदिया ,मनु राज कौशिक , अभिमन्यु सिंह बजरंग दल संयोजक कैलाश राठौर या अमित गोयल ,वेद पाल, क्षत्रिय महासभा साहिबाबाद शाखा समाज के प्रमुख सचिव महाराज सिंह पुंडीर महिला संयोजिका पूजा भदौरिया अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह पूर्व अध्यक्ष विवेक भदौरिया पतंजलि योग समिति महानगर अध्यक्ष सत्यपाल सिंह चौहान एडवोकेट प्रभा गुप्ता ,बबिता जांगड़ा, कुसुम राघव ,वंदना गोस्वामी, भावना सिसोदिया धर्मेन्द्र वह आनंद साहू आदि उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें