गाजियाबाद। जैसा की विधित है गाजियाबाद जनपद के औद्योगिक क्षेत्रों की मूलभूत सुविधाओं सड़कों और नालों के निर्माण इत्यादि का कार्य प्रारंभ हुआ है कुछ सड़क बन गई हैं और कुछ सड़कों के निर्माण के लिए टेंडर आमंत्रित किए गए हैं । इस विषय में गाजियाबाद लोहा विक्रेता मंडल के अध्यक्ष डॉ.अतुल कुमार जैन ने लोहा मंडी और औद्योगिक क्षेत्रों में उपरोक्त कार्यो की प्रगति के विषय में अवगत कराया कि माह फरवरी 2023 में जिलाधिकारी कार्यालय के सभागार में आहूत की गई उद्योग बंधु की बैठक में प्रभारी मंत्री असीम अरुण की अध्यक्षता में विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा हो रही थी जनपद गाजियाबाद के जनप्रतिनिधि गण और अधिकारी गण उपस्थित थे।
अतुल जैन ने लोहा मंडी के साथ-साथ अन्य औद्योगिक क्षेत्रों की खस्ता हाल सड़कों के बारे में विषय को उठाते हुए प्रभारी मंत्री असीम अरुण को पत्र दिया और उनसे निवेदन किया था कि उद्यमियों और व्यापारियों की सुविधा के लिए मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त करना अति आवश्यक है विधायक अजीत पाल त्यागी और उपस्थित अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी सड़कों के निर्माण हेतु जोर से सिफारिश की। प्रभारी मंत्री असीम अरुण ने जिलाधिकारी और नगर आयुक्त को एक प्रस्ताव प्रस्तुत करने के लिए निर्देश दिए उसी क्रम में 9 मई 2023 को पीएम जल शक्ति नेशनल मास्टर प्लान योजना के अंतर्गत गाजियाबाद के सभी औद्योगिक क्षेत्रों की सड़कों और नालों के निर्माण हेतु लगभग 185 करोड़ का प्रस्ताव नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण को भेजा गया । अतुल जैन ने प्रभारी मंत्री असीम अरुण से मिलकर पुनः सड़कों के निर्माण और विकास के लिए निवेदन किया और नगर निगम द्वारा बनाए गए प्रस्ताव के विषय में भी उनको अवगत कराया और सभी संबंधित पत्र प्रभारी मंत्री को प्रस्तुत किये तुरंत ही उन्होंने मुख्य कार्यपालक अधिकारी उत्तर प्रदेश राज्य औद्योगिक विकास प्राधिकरण मयूर माहेश्वरी को टेलीफोन करके सड़क निर्माण के प्रस्ताव को पारित करने के लिए उचित दिशा निर्देश दिए।
अगस्त 2023 में प्रस्ताव पास हो गए और कुछ भाग के टेंडर भी आमंत्रित हुए उसके बाद सड़कों के निर्माण का कार्य भी प्रारंभ हो गया बाकी बची हुई सड़कों के टेंडर 2 जुलाई को आमंत्रित किए गए हैं 10 जुलाई को खुलने के उपरांत आशा है शीघ्र ही बाकी रह गए कार्यों को भी किया जाएगा। इस प्रकार उपरोक्त कार्य में गाजियाबाद के प्रभारी मंत्री असीम अरुण के द्वारा की गई कार्यवाही और प्रयासों के लिए अतुल जैन ने उनका आभार और धन्यवाद ज्ञापित किया । इस संबंध में पूर्व की तिथियों के कुछ फोटोग्राफ संबंध है
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें