रविवार, 21 जुलाई 2024

अंतर्राष्ट्रीय शतरंज दिवस पर ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में शतरंज प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

 




मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । श्री ठाकुरद्वारा बालिका विद्यालय में अंतर सदन शतरंज प्रतियोगिता का शुभारंभ स्कूल की प्रधानाचार्य जी श्रीमती पूनम शर्मा जी ने मैच खेल कर अंतर सदन मैच की शुरुआत की  ।जिसमें बच्चों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।इस प्रतियोगिता का आयोजन जूनियर  और सीनियर ग्रुप में कराया गया ।जिसमें चारों सदनों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया ।फाइनल  मैच जूनियर ग्रुप में गार्गी  और र्टेरेसा का मैच हुआ ।जिसमें टेरेसा  ने प्रथम स्थान प्राप्त किया       ।इसी के साथ सीनियर वर्ग में फाइनल मैच गार्गी और टेरेसा के बीच  खेला गया ।जिसमें गार्गी हाउस   ने टेरेसा हाउस को  मात देते हुए मैच को अपनी कब्जे में  किया और प्रथम स्थान प्राप्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें