सोमवार, 29 जुलाई 2024

निगम तथा पुलिस विभाग की हुई कावड़ व्यवस्था को लेकर अहम बैठक, लाइट बैरिकेडिंग तथा श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु बनाई कार्य योजना

 

मुकेश गुप्ता

नगर आयुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त ने दूधेश्वर नाथ मंदिर का किया संयुक्त निरीक्षण,  बैरिकेडिंग की बढ़ाई सुविधा

गाजियाबाद । नगर निगम तथा पुलिस विभाग द्वारा कावड़ व्यवस्था को और अधिक मजबूती देने के लिए संयुक्त रूप से कार्यवाही की जा रही है जिसमें नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त दिनेश कुमार पी की उपस्थिति में अधिकारियों की बैठक हुई जिसमें बढ़ती कावड़ यात्रियों की संख्या को देखते हुए कई महत्वपूर्ण निर्णय लिए गए जिसमें प्राचीन मंदिर दूधेश्वर नाथ मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग की व्यवस्था को भी बढ़ाया गया तथा प्रभारी प्रकाश को भी लाइटों के तारों व लाइटों की मरम्मत पर निरंतर नजर बनाए रखने के लिए कहा गया।

नगर आयुक्त द्वारा बताया गया कि लाखों की संख्या में कावड़ यात्रियों का गाजियाबाद आगमन हो रहा है कावड़ महोत्सव उत्साह मनाया जा रहा है निगम अधिकारियों के साथ-साथ पुलिस विभाग भी अपनी व्यवस्थाओं को संभालने में जुटे हुए हैं जिसके चलते मंदिरों के बाहर जल के दिन किसी प्रकार की असुविधा न हो तथा संतुलित कार्य किए जाने के लिए कावड़ यात्रियों तथा श्रद्धालुओं के साथ-साथ आम जनमानस का भी ध्यान रखते हुए बेरीकेटिंग को बढ़ाया जा रहा है तथा प्रकाश व्यवस्था को पूर्ण रूप से सुदृढ़ किया गया है अतिरिक्त लाइटों से रात्रि के समय भी बेहतर प्रकाश बना रहे निर्णय लिया गया है। नगर आयुक्त तथा अतिरिक्त पुलिस आयुक्त द्वारा दूधेश्वर नाथ मंदिर का भी जायजा लिया गया मंदिर के बाहर बैरिकेडिंग अपनी उपस्थिति में लगवाई गई, निगम कर्मियों तथा पुलिस कर्मियों को भी 24 घंटे मौके पर बने रहने के लिए निर्देश दिए गए बैठक के दौरान यातायात पुलिस तथा निगम के संबंधित सभी विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें