मंगलवार, 2 जुलाई 2024

राधा कृष्णा पार्क में एक पेड़ मां के नाम अभियान के अंतर्गत पौधारोपण किया - पप्पू पहलवान

 

मुकेश गुप्ता

साहिबाबाद। जिलाध्यक्ष महानगर गाजियाबाद संजीव शर्मा जी महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान  के नेतृत्व मे पूर्व विधायक सुरेश कश्यप  द्वारा एक पेड़ माँ के नाम अभियान के अन्तर्गत आज वृक्षारोपण राधा कृष्णा पार्क शालीमार गार्डन  सोसाइटी मे आयोजित किया गया जिसमे नगर निगम जोनल प्रभारी आरपी सिंह आरडब्ल्यूए पदाधिकारियों ने निवासियों के साथ मिलकर पौधे लगाए । आज इस अवसर पर पार्षद राहुल शर्मा डी एन कौल प्रतीक माथुर भूषण लाल लेखराज छाबड़ी सुनील शर्मा राकेश तोमर बच्चन सिंह अरविंद राणा निशा चौहान अनीता राणा उपस्थित रहे।  



कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें