भक्तों ने पूजा-अर्चना कर मंहत मुकेशानंद गिरी महाराज से आशीर्वाद लिया
मुरादनगरःश्री सिद्धेश्वर महादेव कुटी पर चल रहे गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान नवमी पर संपूर्ण हो गया। अनुष्ठान में अंतिम दिन बडी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे और मां का पूजन किया। उन्होंने दुर्गा सप्तशती पाठ में भाग लिया व हवन किया गया। मंदिर के महंत मुकेशानंद गिरी महाराज वैद्य ने कहा कि श्री दूधेश्वर पीठाधीश्वरए श्रीपंच दशनाम जूना अखाडा के अंतर्राष्ट्रीय प्रवक्ताए दिल्ली संत महामंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष व हिंदू यूनाइटिड फ्रंट के अध्यक्ष श्रीमहंत नारायण गिरी महाराज के पावन सानिध्य में सभी के कल्याण की कामना से गुप्त नवरात्रि अनुष्ठान का आयोजन किया गया जिसमें विभिन्न शहरों से भक्त पहुंचे। अंतिम दिन राजकुमार गुप्ता, मोहित गुप्ता, सोनम अग्रवाल, प्रणव, अनिका मुरादनगर, जोगेंद्र, सुशीला चौधरी, ऋतु, वीरेंद्र, रिकांक्षा, अंबुज, अंजली, रजत, अथर्व, गाजियाबाद, सतबीर भाटी, अक्षय भाटी, जयंत भाटी, नोएडा, मनोज नागर दुजाना, यश किला, शारदा मेरठ, सीमा, राजेश, जया त्यागी ,संजय, दीपक, सोनू नहावल आदि ने मां का पूजन अर्चन कर यज्ञ में आहुति दी तथा महंत मुकेशानंद गिरी महाराज से मुलाकात करउनका आशीर्वाद लिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें