भगवान को क्रेन द्धारा तीन बार 351 से ज्यादा प्रकार के भोग अर्पित किये गए
हजारों भक्तो ने रोक बैंड के साथ हरिनाम संकीर्तन किया
गाजियाबादः श्री सनातन धर्म मंदिर सेवा समिति गोल्फ लिंक्स तथा इस्कॉन वेव सिटी द्वारा प्रथम विशाल भगवान श्री श्री जगन्नाथ रथ यात्रा का आयोजन किया गया। भगवान श्री जगन्नाथ की रथ यात्रा में हजारों भक्तो ने रोक बैंड के साथ हरिनाम संकीर्तन व हरे राम हरे कृष्ण की धुनपर नृत्य कर सभी को कृष्णमय कर दिया। भगवान को क्रेन द्धारा तीन बार 351 से ज्यादा प्रकार के भोग अर्पित किये गए। यात्रा मार्ग में अनेक स्थलों पर पुलिस प्रशासन के सहयोग के साथ भक्तों के लिए जलपान की व्यवस्था की। इस्कॉन के फ़ूड फ़ॉर लाइफ के माध्यम से स्वादिष्ट खिचडी एवम फलों के प्रसाद का वितरण किया गया। रथयात्रा शुरू होने से पहले बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम किए गए।
मंदिर के अध्यक्ष आदिकर्ता प्रभु ने श्री जगन्नाथ भगवान की कथा व सुमधुर कीर्तन से सबको वृन्दावन की याद दिला दी। श्री सनातन धर्म मंदिर सेवा समिति गोल्फलिंक्स के सदस्य सुन्दर गोपाल दास, भूपेन्द्र हिन्दू, पिंकी भैय्या, धनंजय जगन्नाथ दास मन्दिर उपाध्यक्ष इस्कॉन गाजियाबाद, वरदान अग्रवाल, रवि गर्ग, राजा गर्ग, आशीष त्यागी, ललित जायसवाल चीफ वार्डन सिविल डिफेंस गाजियाबाद, अभिषेक श्रीवास्तव, एसीपी कविनगर ने मिलकर नारियल, कपूर भगवान श्री श्री जगन्नाथ भगवान के रथ की आरती एवम पूजन किया गया। सभी के लिए प्रसादम की भी व्यवस्था की गई।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें