गाजियाबादःमार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी ; क्रिकेट अकैडमी ऑफ प्लेयर्स गाजियाबादद्ध व दीवान स्पोटर्स क्लब के बीच तीन मैचों की सीरिज खेली जा रही है। जीएमएस क्रिकेट ग्राउंड पर खेले गए सीरिज के पहले मैच में मार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी विजयी रही। टीम को 73 रन से जीत मिली। टॉस जीतकर मार्गदर्शन क्रिकेट अकैडमी ने पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया और निर्धारित 50 ओवर में 5 विकेट पर 259 रन बनाए। राज वर्मा ने 100 रन की शतकीय पारी खेली। सौरव कुमार सिंह ने 54, बिशनु चौहान ने 36 व शिवम ने 25 रन का योगदान दिया। गर्व कोहली व अंश सिंहा ने 2.2 विकेट लिए। 260 रन के लक्ष्य के जवाब में दीवान स्पोटर्स क्लब 32.5 ओवर में 186 रन बनाकर आउट हो गया। अरबाज कैफ ने 49 व सुदीप्त ने 41 रन का योगदान दिया। राज वर्मा ने 3, सुमित व ब्रजमोहन ने 2-2 विकेट लिए। मैन ऑफ का पुरस्कार बल्ले व गेंद से शानदार प्रदर्शन के लिए राज वर्मा को कोच दीपक पुनिया व अनुज सिरोही ने दिया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें