सोमवार, 15 जुलाई 2024

ऑल स्टॉर चैंपियंस गाजियाबाद ने फैमिली स्टार इलेविन को 5 विकेट से हराया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःन्यू क्रिकेज क्रिकेट ग्राउंड 2 राजनगर एक्सटेंशन पर खेले जा रहे डिफेंडर्स सीजन 2 का उदघाटन मैच ऑल स्टॉर चैंपियंस गाजियाबाद ने जीत लिया। टीम ने मैच में फैमिली स्टार इलेविन को 5 विकेट से हरा दिया। मैच में टॉस फैमिली स्टार इलेविन ने जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम 17.2 ओवर में 135 रन बनाकर आउट हो गई। टीम ने अंतिम 5 विकेट महज 21 रन के अंदर गंवाए। लोकेश ने सबसे अधिक 31 रन बनाए। सौरभ ने 20 रन का योगदान दिया। संदीप राठी ने 3.2 ओवर में 26 रन देकर 4 चटकाए। 

कप्तान शेटटी ने 2 ओवर में 25 रन देकर 2 विकेट लिए। ऑल स्टॉर चैंपियंस गाजियाबाद ने 141 रन का लक्ष्य 17 ओवर में 5 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। सोमल ने 39 रन, अंकुश सिंह ने नाबाद 27 रन, तरूण ने 27 रन व केलविन कुशाग्र जैन ने 17 रन का योगदान दिया। कप्तान शेटटी 8 रन बनाकर नाबाद रहे और छक्का लगाकर अपनी टीम को 5 विकेट से जीत दिलाई।  हरीश कुमार ने 4 ओवर में 20 रन देकर 3 व तरूण शर्मा ने 4 ओवर में 22 रन देकर 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच पुरस्कार से संदीप राठी को सम्मानित किया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें