बुधवार, 10 जुलाई 2024

टेकी इलेविन ने सुपर चैम्प को 40 रन से हराया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःदूसरे दीवान वीकडे टी 20 टूर्नामेंट में टेकी इलेविन व सुपर चैम्प के बीच खेले गए लीग मैच में टेकी इलेविन विजयी रही। टीम ने सुपर चैम्प को 40 रन से हराया। मैच दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टेकी इलेविन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने  20 ओवर में 7 विकेट पर 176 रन बनाए। अमित चौहान ने 61 गेंद पर 6 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 73 रन बनाए।  अखिल ने 29 गेंद पर 6 चौकों व 4 छक्कों की मदद से 58 रन की पारी खेली। राहुल त्यागी ने 4 ओवर में 39 रन देकर 3 विकेट लिए। 177 रन के टारगेट का पीछा करते हुए सुपर चैम्प 20 ओवर में 9 विकेट पर 136 रन ही बना सका और 40 रन से मैच हार गया।  पंकज बैसला ने 29 गेंद पर 5 चौकों व 3 छक्कों की मदद से 53 रन बनाए। अजीत यादव ने 4 ओवर में 23 रन देकर 3 व अखिल ने 1.5 ओवर में 9 रन देकर 2 विकेट लिए। बल्ले के बाद गेंद से भी शानदार प्रदर्शन करने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार अखिल को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें