बुधवार, 3 जुलाई 2024

बवंडर वारियर्स ने टेकी इलेविन को 4 विकेटसे हराया

 

मुकेश गुप्ता

 गाजियाबादःदूसरे दीवान वीकडे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में टेकी इलेविन व बवंडर वारियर्स के बीच खेला गया लीग मैच कम स्कोर वाला रहा। मैच में बवंडर इलेविन को 4 विकेट से जीत दर्ज की। मैच दीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेला गया जिसमें टॉस टेकी इलेविन ने जीता और पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम का यह निर्णय सही साबित नहीं हुआ और 10.3 ओवर में 81 रन पर आउट हो गई। अखिल ने 18 व अंकुर ने 14 रन बनाए। निहित व अमित ने 2-2 विकेट लिए। बवंडर इलेविन ने 82 रन का टारगेट 11.4 ओवर में 6 विकेट खोकर प्राप्त कर लिया। राकेश रविश ने 12 रन का योगदान दिया। अंकुर ने 4 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार निहित को दिया गया।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें