शुक्रवार, 26 जुलाई 2024

उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग की मेजबानी 27 जुलाई से 3 अगस्त तक नेहरू वर्ल्ड स्कूल करेगा

 

                        मुकेश गुप्ता

गाजियाबाद । उत्तर प्रदेश बास्केट बॉल एसोसिएशन द्वारों 27 जुलाई से 3 अगस्त तक उत्तर प्रदेश बास्केटबॉल लीग का आयोजन किया जा रहा है। लीग की मेजबानी नेहरु वर्ल्ड स्कूल द्वारा की जाएगी। लीग के लिए खिलाड़ियों की चयन प्रक्रिया 19 जुलाई से 21 जुलाई तक नेहरु वर्ल्ड स्कूल में हुई जिसमें उत्तर प्रदेश के 400 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इनमें से 72 खिलाड़ियों का चयन किया गया, जिन्हें 6 टीमों में विभाजित किया गया है। प्रशिक्षकों के चयन की प्रक्रिया में कुल 47 प्रशिक्षकों के आवेदन थे और 6 टीमों के लिए 6 प्रशिक्षकों को चुना गया। 

23 जुलाई को ड्रॉ द्वारा टीम प्रशिक्षकों के नाम का ऐलान किया गया। 24 जुलाई को खिलाड़ियों की नीलामी हुई, जिसमें टीम मालिकों ने अपने पसंदीदा खिलाड़ियों को चुना। लीग में 6 टीमें भारतीय वारियर्स गाजियाबाद, शुभमस्मैशर्स मेरठ, देवभूमि लायंस रामपुर, दी स्पोर्टस हब कानपुर, अलीगढ़ ड्रिब्लर्स अलीगढ़ व एएसपी फिटनेस लखनऊ भाग लेंगी। 27 जुलाई से 2 अगस्त तक चलने वाले लीग में विजेता टीम को 100000 रुपए उपविजेता टीम को 75000 रुपए व तीसरे स्थान पर रहने वाली टीम को 50000 रुपए नगद पुरुस्कार दिया जाएगा।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें