गाजियाबादःदूसरे दीवान वीकडे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में लगान लॉयंस गाजियाबाद व टेकी इलेविन के बीच खेला गया लीग मैच एकतरफा रहा। मैच में लगान लॉयंस गाजियाबाद 244 रन से विजयी रहा। मैच दीवान क्रिकेट ग्राउंड नंदग्राम पर खेला गया और लगान लॉयंस गाजियाबाद ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। टीम ने आक्रामक बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 6 विकेट पर 366 रन का विशाल स्कोर बना दिया। तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए अभिषेक चक्रवर्ती ने 67 गेंद 215 रन की शतकीय पारी खेल डाली। उन्होंने अपनी पारी में 23 चौके व 18 छक्के लगाए। रवि कुमार ने 38 व वी एस शर्मा ने 30 रन का योगदान दिया। आयुष तिवारी ने 2 विकेट लिए। 367 रन के विशाल लक्ष्य के आगे टेकी इलेविन के बल्लेबाज दबाव में आ गए और पूरी टीम 14.2 ओवर मेें 122 रन पर ही आउट हो गई। विनीत गुटिया ने नाबाद 70 रन बनाए। उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज विकेट पर टिक नहीं पाया। अखंड ने 3 व मनीष ने 2 विकेट लिए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार दोहरा शतक लगाने वाले अभिषेक चक्रवर्ती को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें