गाजियाबाद । समाधान शक्ति सामाजिक संस्था द्वारा महानगर महामंत्री पप्पू पहलवान के नेतृत्व मे G 20 के विषय पर स्पीच प्रतियोगिता का आयोजन स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल शालीमार गार्डन मे हुआ जिसमे मुख्य अतिथि आदरणीय दर्जा प्राप्त मंत्री उत्तर प्रदेश सरकार कैप्टन विकास गुप्ता पूर्व एमएलसी विधायक आदरणीय सुरेश कश्यप महानगर अध्यक्ष संजीव शर्मा पार्षद ओमवती देवी पार्षद राहुल शर्मा हिका इंस्टीट्यूट के ओनर अभय त्रिपाठी विपुल अग्रवाल उपस्थित रहे ।
कार्यक्रम का शुभारंभ स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल प्रिंसिपल निशा रैना संस्थापक सुनीता यादव राज्य मंत्री कैप्टन विकास गुप्ता द्वारा पौधारोपण कर किया गया । मंच का कुशल संचालन सुमन सती द्वारा किया गया । स्प्रिंगफील्ड पब्लिक स्कूल सेंट एंड्रयूज पब्लिक स्कूल नेशनल पब्लिक स्कूल पायस एकेडमी क्षेत्रीय बच्चों ने जी-20 के विषय पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी । कैप्टेन विकास गुप्ता ने बताया भारत ने 2023 में जी20 की अध्यक्षता माननीय प्रधानमंत्री नरेंद मोदी के नेतृत्व में की गई । इस दौरान भारत ने विभिन्न वैश्विक मुद्दों पर ध्यान केंद्रित किया, जिनमें आर्थिक स्थिरता, जलवायु परिवर्तन, और स्वास्थ्य शामिल हैं। भारत की अध्यक्षता में कई महत्वपूर्ण बैठकें और शिखर सम्मेलन आयोजित किए गए, जिनमें सदस्य देशों ने भाग लिया और वैश्विक चुनौतियों के समाधान पर चर्चा की।
प्रतियोगिता के अंत में तीनों जज जिसमें भावना शर्मा डॉ दिलीप ललित वर्मा द्वारा पायस अकादमी के कार्तिकेय को प्रथम पुरस्कार (3100/- ) द्वितीय पुरस्कार नेशनल पब्लिक स्कूल आर्यन को (2100/-) तृतीय पुरस्कार निष्ठा (1100/-) ने जीता । विजेताओं को नकद पुरस्कार के साथ सर्टिफिकेट और प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया । समाधान शक्ति सामाजिक संस्था के अध्यक्ष पप्पू पहलवान द्वारा बताया गया की पढ़ाई में उत्तम बच्चों को समाधान शक्ति सामाजिक संस्था एवं HIQA इंस्टिट्यूट नोएडा मिलकर निशुल्क पढ़ाई का रहने का खाने का और उसके बाद उसको रोजगार देने का अवसर भी प्रदान करेगी । आज इस अवसर पर लेखराज छाबड़ी प्रतीक माथुर डी एन कौल श्याम शर्मा केके मिश्रा भूषण लाल प्रेम त्यागी अकील भैया मदन शर्मा हरमीत बक्शी धीरज शर्मा अनिल शर्मा केशव सक्सेना हरीश गौड शैलेंद्र सक्सेना जितेंद्र कुमार मनोज कसाना भदौरिया सुशील भसीन मयंक देव अंजू घनशाला सीमा सिंह चिंतन दवे सुमन सती निशा चौहान आशा पवार प्रियंका सोलंकी अनीता राणा मुनेश कसाना आदि निवासी उपस्थित रहे ।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें