गाजियाबादःदीवान क्रिकेट ग्राउंड पर खेले जा रहे दूसरे दीवान वीकडे टी 20 क्रिकेट टूर्नामेंट में सुपर चैम्प व विक्ट्री वाइकिंग के बीच गए मैच में सुपर चैम्प को आसान जीत प्राप्त हुई। 151 रन के टारगेट को टीम ने बिना कोई विकेट खोए ही प्राप्त कर लिया। मैच में टॉस विक्ट्री वाइकिंग ने टॉस जीता व पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। 19.2 ओवर में 150 रन बनाकर आउट हो गई। एसके ने सबसे अधिक 36 रन बनाए। निर्मल ने 33 व शुभांकर ने 22 रन का योगदान दिया। दीपक गर्ग ने 3, परविंदर बैसला व पंकज बैसला ने 2-2 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई। सुपर चैम्प ने 151 रन का टारगेट 11.1 ओवर में बिना कोई विकेट खोए ही प्राप्त कर लिया। मैन वैभव सिंह ने 37 गेंद पर नाबाद 73 रन की पारी खेली। उन्होंने अपनी पारी में 13 चौके व 2 छक्के लगाए। नितिन ने भी 32 गेंद पर नाबाद 62 रन की पारी खेली। उन्होंने 5 चौके व 6 छक्के लगाए। मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार वैभव सिंह को दिया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें