पर्यावरण को सुरक्षित बनाए रखने के क्रम में शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल हेतु किया जा रहा है मोटिवेट, डीएम ने निगम टीम को बोला गुड
सभी प्रशासनिक विभाग गाजियाबाद को इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए बनाए मजबूत- डी एम
गाजियाबाद। नगर आयुक्त विक्रमादित्य सिंह मलिक के नेतृत्व में गाजियाबाद के अंतर्गत City EV Accelerator Workshop का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिसमें शहर को प्रदूषण मुक्त बनाए रखने के क्रम मे निगम का लगातार प्रयास जारी है, शहर को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल की तरफ जागरूक किया जा रहा है जिसके लिए आर. एम. आई. इंडिया फाउंडेशन एनजीओ द्वारा गाजियाबाद नगर निगम के साथ मिलकर कार्य योजना बनाई जा रही है। 28 जून को प्रातः 10:30 बजे से कौशांबी स्थित रेडिसन ब्लू होटल में कार्यशाला का आयोजन किया गया है, जिसमें गाजियाबाद के संबंधित सभी सरकारी विभागों, आरडब्ल्यूए पदाधिकारी, सामाजिक संस्थाओं तथा संबंधित कंपनियों को भी आमंत्रित किया गया हैl
नगर आयुक्त गाजियाबाद द्वारा बताया गया कि शहर को इलेक्ट्रिक व्हीकल हेतु जागरूक करने के लिए City EV Accelerator Workshop का भव्य आयोजन किया जा रहा है जिस हेतु कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी महोदय इंद्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया तथा कार्यशाला हेतु कार्य योजना बनाई गई जिसके क्रम में गाजियाबाद विकास प्राधिकरण, आवास विकास परिषद, आरटीओ विभाग, ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैफिक विभाग, पेट्रोल पंप संगठन, आरडब्ल्यूए एसोसिएशन, इलेक्ट्रिक व्हीकल मैन्युफैक्चरर कंपनियां, इलेक्ट्रिक व्हीकल यूजर्स, इलेक्ट्रिक चार्जिंग ऑपरेटर, वाहनों के डीलर्स, उद्योग बंधु व अन्य को आमंत्रित किया गया है, तथा शहर को इलेक्ट्रॉनिक व्हीकल के प्रति जागरूक करने के लिए विचार विमर्श करते हुए, वर्कशॉप का आयोजन किया जाएगाl जिलाधिकारी द्वारा गाजियाबाद नगर निगम द्वारा इलेक्ट्रिक व्हीकल जन जागरूकता हेतु किया जा रहे कार्यक्रम की सहाना की गई, अन्य संबंधित विभागों को भी उत्साह पूर्वक प्रतिभाग करने के लिए निर्देश दिए गए।
गाजियाबाद नगर निगम सीमा अंतर्गत इलेक्ट्रिक व्हीकल चार्जिंग स्टेशन हेतु 25 स्थान का चयन किया गया है जहां पर 110 चार्जिंग स्टेशन लगाए जाएंगे,लखनऊ के बाद गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में दूसरा शहर है जहां पर इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए कार्यवाही चल रही है तथा गाजियाबाद उत्तर प्रदेश में पहला शहर है जहां पर इस प्रकार का मोटिवेशनल वर्कशॉप का आयोजन किया जा रहा है आने वाले समय में गाजियाबाद को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए प्रयास करते हुए समय-समय पर इसी प्रकार इलेक्ट्रिक वीकल मोटिवेशनल कार्यक्रम कराए जाते रहेंगे, लखनऊ कानपुर गाजियाबाद नोएडा आगरा बनारस मे भव्य अभियान के रूप में इलेक्ट्रिक व्हीकल का कार्य चल रहा है, गाजियाबाद में दिनांक 28 जून को आयोजित *City EV Accelerator Workshop* विशेष रूप से गाजियाबाद की महापौर सुनीता दयाल, उत्तर प्रदेश नगर विकास विभाग के प्रमुख सचिव अमृत अभिजात, जिलाधिकारी इंद्र विक्रम सिंह, व अन्य विभागों की वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित होंगे, आर एम आई इंडिया फाउंडेशन की डायरेक्टर समहिता, तथा डिंपी सुनेजा भी उपस्थित रहेंगे।
गाजियाबाद नगर निगम लगातार शहर को स्वच्छ और सुंदर बनाने के लिए कार्य कर रहा है इसी क्रम में देखा जा रहा है नगर आयुक्त द्वारा शहर को प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए भी कार्यवाही चल रही है जिसके लिए मोटिवेशनल कार्यक्रम भी आयोजित हो रहे हैं इलेक्ट्रिक व्हीकल के लिए अधिकांश शहर वासी जागरूक हो रहे हैं भव्य रूप से आयोजित होने वाले कार्यक्रम में शहर हित में कई विचार विमर्श होगी जिसके लिए शहर के कई प्रमुख विभाग एक स्थान पर विशेष कार्यशाला का हिस्सा बन रहे हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें