मुकेश गुप्ता सत्ता बन्धु
गाजियाबाद। पी सी क्रिकेट क्लब ग्राउंड पर खेले जा रहे टी - 20 क्रिकेट टूर्नामेंट का चौथा क्वार्टर फाइनल मैच ऐस क्रिकेट क्लब व स्पार्क मिंडा के बीच खेला गया। मैच मेें स्पार्क मिंडा 47 रन से विजयी रहा और सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। आयोजक चौधरी ने बताया कि स्पार्क मिंडा ने टॉस जीत कर बैटिंग करने का फ़ैसला किया। स्पार्क मिंडा ने 20 ओवर में 6 विकेट खो कर 189 रन बनाए। संस्कार ने शानदार 111 की पारी खेली। हर्षित सेठी ने 18 रन का योगदान दिया। क्रिकेट क्लब की और से दीक्षित ने 2 विकेट लिये। 190 रन के टारगेट का पीछा करते हुए ऐस क्रिकेट क्लब 142 रन पर आउट हो गया। आर्यन ने 45 रन का योगदान दिया । स्पार्क मिंडा के शिवंश मिश्रा ने 4 और स्पर्श जैन ने 3 विकेट लिये । संस्कार को मेन ऑफ़ द मैच से पुरस्कार दिया गया
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें