गुरुवार, 20 जून 2024

खाद्यय प​दार्थों में मिलावट रोकना हम सभी की जिम्मेदारी: डीएम

गाजियाबाद। महात्मा गाँधी, कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह की अध्यक्षता में खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग, गाजियाबाद की जिला स्तरीय कमेटी की बैठक सम्पन्न हुई। बैठक में खाद्य से सम्बन्धित विभिन्न विभागों के साथ-साथ उपभोक्ता प्रतिनिधि, प्रतिनिधि उद्योग व्यापार मण्डल, गाजियाबाद, प्रतिनिधि औषधि विक्रेता संघ गाजियाबाद उपस्थित रहे। बैठक में अधिक टर्नओवर वाले खाद्य कारोबारियों द्वारा खाद्य रजिस्ट्रेशन लेकर कारोबार किये जाने के दृष्टिगत प्रतिवर्ष 12 लाख रूपये से अधिक टर्नओवर वाले खाद्य कारोबारकर्ताओं को खाद्य लाइसेन्स लेकर अपना खाद्य कारोबार संचालन किये जाने हेतु चर्चा हुयी। ड्रग मेडिकल एसोसिएशन के प्रतिनिधियों द्वारा जनपद में अवैध मेडिकल स्टोरो के विरूद्ध जाँच कर कार्यवाही किये जाने एवं रजिस्ट्रर्ड दवा विक्रेताओं द्वारा ऐसे अवैध मेडिकल स्टोरों को दवा बिक्री न किये जाने का मुद्दा उठाया गया। जिसके सम्बन्ध में औषधि निरीक्षक श्री आशुतोष मिश्रा द्वारा तत्सम्बन्ध में कार्यवाही किये जाने का आश्वासन दिया गया। 

जिलाधिकारी  इन्द्र विक्रम सिंह ने कहा कि खाद्य सुरक्षा आने वाले दिनों में एक चुनौती है जिसे मार्केटिंग, पैकेजिंग एवं बिक्री के स्तर पर सतर्क, सावधान एवं सचेत रहते की आवश्यकता है। साथ ही जिलाधिकारी महोदय द्वारा अधिसूचना के आधार पर सामान्य खाद्य कारोबारकर्ताओं समेत मीड-डे-मील सार्वजनिक वितरण प्रणाली की दुकानों एवं बाल विकास पुष्टाहार में विभाग द्वारा वितरित किये जाने वाले खाद्य पदार्थो लगातार कार्यवाही किये जाने हेतु खाद्य सुरक्षा विभाग के अधिकारियों को कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। 

जिलाधिकारी ने कहा कि मिलावट का कार्य करने वाले, उस मिलावटी समान को विक्रय करने वाले एवं जांच अधिकारियों को यह सोचते हुए कार्य करना चाहिए कि जिस पर वे यह गलत कार्य कर रहे हैं, कोई और भी उन्हीं की तरह अपने फायदे के लिए अन्य खाद्यय पदार्थों में मिलावट कर रहा होगा और किसी ना किसी रूप में हम (वह स्वयं) भी उपभोक्ता हैं। इसलिए अपने कर्त्तव्य के प्रति ईमानदार रहे और नियमानुसार कार्य करें। किसी भी खाद्यय पदार्थ में यदि मिलावट पाई जाती हैं तो उसके लिए टोल फ्री नं0-1800-180-5533 पर कॉल करें। खाद्यय पदार्थों में मिलावट रोकना की हम सभी की जिम्मेदारी है।

उक्त बैठक में अपरजिलाधिकारी (नगर)  गम्भीर सिंह, सहायक आयुक्त खाद्य ग्रेड-द्वितीय, औषधि निरीक्षक एवं समस्त खाद्य सुरक्षा अधिकारी तथा व्यापार मण्डल के प्रतिनिधि  सुशील अरोडा, संदीप बंसल,  प्रवीन मित्तल,  राजीव त्यागी इत्यादि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें